महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) भी बिहार में मार्च निकाल रहा है। आज पटना समेत पूरे बिहार में महंगाई, ईडी-सीबीआई रेड के खिलाफ RJD महागठबंधन के मार्च में कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक रोड शो भी किया। इसमें वो केंद्र सरकार का विरोध करते नजर आएं। आरजेडी के इस मार्च को लेकर पटना में पूरी तैयारियां की गई थी। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम थे। भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई थी। पढ़िए पूरी खबर
राजद ने भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर रविवार को पटना सहित पूरे राज्य में प्रतिरोध मार्च निकाला। प्रतिरोध मार्च में राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव के साथ बड़ी संख्या में राजद विधायक, सांसद और नेता शामिल हुए।
महागठबंधन के मार्च का आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नेतृत्व किया। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी एवं पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने महंगाई हटाओ यात्रा को हरी झंडी दिखाई। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कुछ देर बस भी चलाई और तेजस्वी उनके साथ बैठे हुए नजर आए।
प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरा देश भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है। वे (भाजपा सरकार) संवैधानिक संस्थाओं के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। बिहार के किसान बाढ़ और सूखे से तंग आ चुके हैं। इसी कारण जनहित के मुद्दों पर जनता की आवाज को उठाने के लिए राजद ने आज प्रतिरोध मार्च निकाला है। इसमें न सिर्फ राजद बल्कि महागठबंधन में शामिल सभी दल के नेता विरोध जता रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पटना सहित पूरे राज्य में प्रतिरोध मार्च में लाखों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जन भी समर्थन में उतरे हैं। प्रतिरोध मार्च में शामिल नेताओं ने ‘नरेन्द्र मोदी शर्म करो, शर्म नहीं तो डूब मरो’, रोको महंगाई-बांधों दाम, नहीं तो होगा चक्का जाम, जो सरकार महंगाई न रोके, वो सरकार निकम्मी है, जो सरकार निकम्मी है वो सरकार बदलनी है जैसे नारे लगाते और महंगाई-बेरोजगारी के विरोध में पोस्टर लहराते हुए विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान महिला प्रदर्शनकारियों ने सिर पर गैस सिलेंडर उठाकर प्रतिरोध मार्च में महंगाई के खिलाफ अपना विरोध जताया। राजद ने बस पर देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कई नारे लिखे जिसमें ‘बेरोजगारी के अभिशाप से नई लड़ाई लड़ने को आओ चलो साथ चलें नया बिहार गढने को’ जैसे नारे रहे। राजद ने प्रतिरोध मार्च को वृहद रूप देने के लिए एक विशेष बस भी सड़क पर उतारी गई। इस दौरान तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव बस पर सवार होकर प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते रहे।
राबड़ी देवी ने कहा, “देश की जनता महंगाई से परेशान है। इसके विरोध में बिहार के कई शहरों में कांग्रेस और RJD कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतिरोध मार्च निकालने के लिए जिस बस का इस्तेमाल किया जा रहा है उसे पूरी तरह हरे रंग के पोस्टर से रंग दिया गया है। इस अभियान से महागठबंधन के कई नेता जुड़ रहे हैं।”
You must be logged in to post a comment.