back to top
26 दिसम्बर, 2024
spot_img

Bihar Politics: चाचा जी आपकी पार्टी में सिर-फुटव्वल जारी है… रोहिणी आचार्य का बड़ा दावा, जल्द टूटेगी नीतीश की जदयू

मगर, कविता की पॉलिटिक्स बिहार को भाती नहीं है। ठाकुर का कुंआ ऐसा खुदा कि बिहार में राजद की सरकार बदल गई। विधायक दूसरे खेमे में बैठे नजर आने लगे। पूरा खेल बिगड़ गया। समीकरण धरा का धरा रह गया। ऐसे में, कविता बिहार की पॉलिटिक्स में विष ही है। जो पीता है, जो पिलाता है, बिहार की राजनीतिक जटाओं में बेशुमार सुर्खियां बंटोरता, एक नई समीकरण लेकर सामने दिखता है। ऐसे में, रोहिणी आचार्य भी एक बम लेकर आई हैं। विस्फोट भी कर चुकीं। अब धुंआ उठेगा। पिक्चर बाकी है। 

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar Politics: चाचा जी आपकी पार्टी में सिर-फुटव्वल जारी है… रोहिणी आचार्य का बड़ा दावा, जल्द टूटेगी नीतीश की जदयू| क्या सचमुच जदयू में कुछ-कुछ अंदर खाने पक, चल रहा है।

क्या, मंत्री अशोक चौधरी की बात “छोड़ दीजिए” | या फिर, पलटवार (Rohini Acharya’s big claim in Bihar, Nitish’s JDU will break soon) अपने ही मंत्री पर जदयू की ओर से। बीच में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी का बीच में कूद पड़ना।

हां, सचमुच साहेब बूढ़े हो चलें हैं। या फिर

हां, सचमुच साहेब बूढ़े हो चलें हैं। या फिर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की वह भविष्यवाणी कि अभी पचीस साल एनडीए में कोई टूट नहीं होने वाला। इन सबके बीच अब नीतीश कुमार नेता अशोक चौधरी की कविता से अपनी पार्टी और भाजपा के निशाने से फ्री हुए ही थे कि अब विपक्ष का राग टूट मल्हार शुरू हो गया है। जहां, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का बड़ा हमला हुआ है।

यह भी पढ़ें:  Big transfer। Bihar के 101 DSP का तबादला

सचेत भी किया यह कहते, चाचा जी के यहां

रोहिणी ने बड़ा बम फोड़ते हुए अशोक चौधरी के बहाने सीएम नीतीश को जमकर घेरा ही नहीं। उन्हें सचेत भी किया यह कहते, चाचा जी के यहां सिर फुटव्वल जारी है। रोहिणी आचार्य इतने भर से ना रूकीं। सीधा दावा कर दिया कि आपसी कलह में जल्द ही नीतीश कुमार की पार्टी टूटने और बिखरने वाली है।

कहीं ऐसा तो नहीं कि जुगाड़ की मदद से खड़े

रोहिणी आचार्य ने एक्स पर लिखा है कि चाचा जी के यहां सिर-फुटव्वल जारी है, विडंबना तो देखिए अब तो चाचा जी की ही बढ़ती उम्र पर उनके ही चहेते प्यादे के द्वारा उठाया गया सवाल बड़ा भारी है। कहीं ऐसा तो नहीं कि जुगाड़ की मदद से खड़े किए गए चाचा जी के खेमे के अब बिखरने की बारी है। जारी उठापटक पर चाचा जी की चुप्पी दर्शाती उनकी लाचारी है।

इस कविता की जद में दोनों हैं। जिक्र हो रही सिर्फ सीएम की

वैसे, अशोक चौधरी की कविता में ‘बढ़ती उम्र’ का जिक्र। कई इशारे कर रहा है। एक इशारा नीतीश कुमार पर है तो एक इशारा सीधा केंद्रीय नेतृत्व पर यानि पीएम मोदी पर है। जिनकी उम्र को लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भरे रामलीला मैदान से सवाल उठाते सीधा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से सवाल पूछ लिए थे।

यह भी पढ़ें:  Bihar Weather: 27 को हो सकती है तूफानी बारिश, टेंशन वाला ALERT

इस कविता के कई मायने निकाले जाने लगे हैं।

दरअसल, मंत्री अशोक चौधरी की यह कविता उसी के बाद आई है। जहां, इशारों में किस पर तंज कसा है, यह बिल्कुल स्पष्ट नहीं है। वैसे,अशोक चौधरी की इस कविता के कई मायने निकाले जाने लगे हैं। जेडीयू हाईकमान इस कविता को लेकर अशोक चौधरी को तलब कर चुका है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी कविता को लेकर कड़ी टिप्पणी की थी।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें