back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 25, 2025

Bihar waqf Board Bill News| BJP के हरिभूषण ठाकुर बचौल, JDU के बलियावी…वक्फ बोर्ड पर रार, ‘जमीन जिहाद…एक चवन्नी तक नहीं’

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

Bihar waqf Board Bill News| बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर बचौल, जदयू के बलियावी…वक्फ बोर्ड पर रार, ‘जमीन जिहाद…एक चवन्नी तक नहीं’। जहां, केंद्र सरकार मौजूदा वक्फ एक्ट में बड़े बदलाव (Row over waqf board bill) और संशोधन की तैयारी में है। सरकार एक नया बिल ला सकती है। अभी वक्फ बोर्ड के पास किसी भी जमीन को अपनी संपत्ति घोषित करने की शक्ति है, उस पर नए बिल से रोक लग लगाने की कवायद है।

- Advertisement - Advertisement

Bihar waqf Board Bill News| वक्फ बोर्ड को लेकर पूरे देश स्तर पर घमासान

ऐसे में, वक्फ बोर्ड को लेकर पूरे देश स्तर पर घमासान मचा है। इस बीच (Different voices of BJP and JDU regarding Waqf Board in Bihar) जदयू और बीजेपी के अलग-अलग सुर सामने आएं हैं। इस घमासान के बीच भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल और जदयू के जेडीयू के पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलियावी का बड़ा बयान सामने आया है।

- Advertisement - Advertisement

Bihar waqf Board Bill News| वक्फ बोर्ड पूरे देश में ‘जमीन जिहाद’ चलाता है: एमएलए बचौल

जानकारी के अनुसार, बकौल श्री बचौल, वक्फ बोर्ड पूरे देश में ‘जमीन जिहाद’ चलाता है।  वक्फ बोर्ड को पूरी तरह से समाप्त कर देना चाहिए। वक्फ बोर्ड जिस जमीन को अपना कह देती थी वह उसका नहीं है, यह साबित करने में लोग परेशान हो जाते थे। कई जगहों पर बिहार में भी सरकारी जमीनों को वक्फ ने कब्जा कर लिया है। इस कानून से सरकार को अपनी जमीन मिल जाएगी और लोगों को भी अपनी जमीन मिल जाएगी जिस पर वक्फ ने कब्जा कर रखा है। विपक्ष भी यह चाहता है कि वक्फ बोर्ड का जो कानून आ रहा है वह बने।

- Advertisement -
यह भी पढ़ें:  Teacher-Parent Meeting: समस्तीपुर में 'हर एक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा' संगोष्ठी, शिक्षा में नई पहल

Bihar waqf Board Bill News| बीजेपी और केंद्र सरकार पर बलियावी का सीधा निशाना

वहीं,वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर जेडीयू के पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलियावी ने सीधे  केंद्र और बीजेपी पर निशाना साधा। कहा कि देश के खजाने से अल्पसंख्यक को एक चवन्नी नहीं दी जाती है। पहले वक्फ बोर्ड के कांसेप्ट को समझिए। अगर यह समझ आ जाएगी तो वेलफेयर खुद समझ में आ जाएगा। कहा कि, देश भर में जहां भी वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी है उस पर केंद्र सरकार का कब्जा है। सरकार प्रॉपर्टी को वापस करने का बिल लाए. यह देशहित और जनहित में होगा। वक्फ बोर्ड की जो संपत्तियां हैं अगर उसे केंद्र सरकार वापस कर दे और उसका सर्वे करा कर अल्पसंख्यक कल्याण को वापस कर दे तो जो मुस्लिम समुदाय पिछड़े हैं उनके लिए फिर सरकार की मदद की जरूरत नहीं होगी।

Bihar waqf Board Bill News| ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का कहना है,

वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का कहना है कि वक्फ एक्ट में कोई भी बदलाव हमें नामंजूर है। हमें वक्फ एक्ट 2013 में कोई भी बदलाव नहीं चाहिए जिससे वक्फ संपत्तियों की हैसियत और प्रकृति बदल जाए। उन्हें हड़पना सरकार या किसी व्यक्ति के लिए आसान हो जाए। यह हम नहीं सहेंगे। वक्फ बोर्डों के अधिकारों को कम या सीमित करने का भी हम विरोध करेंगे।

Bihar waqf Board Bill News| विपक्ष की भी बड़ी तैयारी है

शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी कमोबेश वही कहा जो बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि यह जमीन जेहाद है। ऐसे में, राउत ने बताया कि  उनकी पार्टी वक्फ बोर्ड पर संसद में चर्चा करेगी। अभी तक पूरा ड्राफ्ट नहीं आया है। इस सरकार में दस साल में सबसे ज्यादा लैंड जिहाद हुआ है। जहां, सरकार वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करने वाले 1995 के कानून में संशोधन की तैयारी कर रही है। इस संबंध में संसद में आज एक विधेयक पेश किया जा सकता है। वहीं, इंडिया गठबंधन की सक्रियता काफी बढ़ गई है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मंगलवार को तीन दिनों के लिए दिल्ली आ रहे हैं जहां उनकी मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से होगी। टीएमसी और आप समेत एनसीपी के शरद पवार के साथ भी उद्धव ठाकरे की मुलाकात होगी। वहीं,महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के नेता प्रफुल पटेल की प्रतिक्रिया भी बीजेपी के लिए आंख दिखानें वाली है कि जब बिल आएगा तब हम हमारा स्टैंड रखेंगे। हम सेकुलर पार्टी के रूप में इस गठबंधन में काम कर रहे हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर भी  उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले का विरोध किया था।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

प्रभास की ‘द राजा साब’ और थलापति विजय की ‘जन नायकन’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: कौन मारेगा बाजी?

Box Office Collection: जनवरी 2026 का महीना बॉक्स ऑफिस पर एक ऐसे महासंग्राम का...

करिश्मा कपूर के बच्चों ने लगाई गुहार, 30,000 करोड़ की संपत्ति को लेकर संजय कपूर की वसीयत पर उठा सवाल!

Karisma Kapoor News: करिश्मा कपूर के बच्चों ने लगाई गुहार, 30,000 करोड़ की संपत्ति को...

India Bangladesh Relations: बांग्लादेश में हिंसा के बाद भारत-बांग्लादेश संबंधों में बढ़ती तल्खी, क्या टूटेगा दशकों का भरोसा?

India Bangladesh Relations: पड़ोसी धर्म निभाते भारत और बांग्लादेश के रिश्ते इन दिनों अग्निपरीक्षा...

शरवरी वाघ का ‘न्यू ईयर तूफान’, ब्रालेट और मिनी स्कर्ट में फ्लॉन्ट किया किलर फिगर!

Sharvari Wagh News: नए साल का खुमार अभी उतरा भी नहीं था कि बॉलीवुड...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें