नरकटियागंज बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा (BJP MLA Rashmi Verma) बड़ी बखेड़ा वाली है। यह हम नहीं कह रहे, उनके चाहने वाले ही कह रहे। कारण, हमेशा सुर्खियों में रहना इस विधायक को बखूबी आता है। अब देखिए ना,28 May 2022 को बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा (BJP MLA Rashmi Verma) और उनके रिश्तेदार के बीच मारपीट हुई थी। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर खूब वायरल हुआ। वायरल वीडियो में दिखा था कि कैसे विधायक रश्मि वर्मा अपनी भतीजी और गोतनी के साथ धक्का-मुक्की, गाली गलौज कर रही हैं। खैर, इससे पहले चलते हैं वर्ष 2020 की तारीख 22 नवंबर को। जब, विधायक रश्मि वर्मा (Rashmi Verma) गोरखपुर से पटना जा रही थी।
इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक फोन आया, विधायक से 25 लाख की रंगदारी मांगी गई है। आरोपी ने पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज से विधायक रश्मि वर्मा को फोन पर धमकी देते हुए 12 घंटे के अंदर रंगदारी देने की बात कही है। ऐसा नहीं करने पर उनके बेटा-बेटी को जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी ने विधायक के मोबाइल नंबर पर फोन करके रंगदारी की डिमांड की गई है।
नौ जनवरी को बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेजा। उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि वह निजी कारण से इस्तीफा दे रही हैं। अपने पत्र में उन्होंने बिहार विधानसभा अध्यक्ष का नाम नहीं लिखा है न ही पत्र टाइप किया हुआ है। उन्होंने अपना इस्तीफा हाथ से लिख कर भेजा था। अब ताजा मामला यह है कि महिला विधायक को अपने ही कार्यकर्ता के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज करानी पड़ी है। अब महिला विधायक बीजेपी के ही एक कार्यकर्ता के पिस्टल से डर गईं हैं। पढ़िए पूरी खबर
अब बीजेपी की इस महिला विधायक ने एफआईआर दर्ज कराई है अपने एक कार्यकर्ता के खिलाफ। दर्ज एफआईआर में मोतिहारी जिले के अगरवा मुहल्ला निवासी संजय सारंगपुरी को आरोपित किया गया है। एफआईआर के अनुसार छवि बिगाड़ने के उद्देश्य से संजय सारंगपुरी ने बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा का जाली हस्ताक्षर कर पद व नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए जनता से पैसे की उगाही की है।
बीजेपी विधायक ने बताया है कि आरोपित के पास एक पिस्टल भी है, जिसके कारण उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को जान-माल का खतरा भी है। उनके परिवार के सदस्यों ने भी उक्त व्यक्ति को संदेहास्पद स्थिति में घर के इर्द-गिर्द मंडराते देखा है। उन्होंने थानाध्यक्ष से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आरोपित संजय सारंगपुरी के खिलाफ पूर्व में भी मामला दर्ज है। विधायक के आवेदन पर एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है