बिहार में लगातार बढ़ते तापमान और पड़ रही गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की टाइमिंग में फिर से बदलाव किया है। अब सभी स्कूल 10 बजकर 45 मिनट तक ही खुले रहेंगे। बच्चों के स्वास्थ्य और जनजीवन पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावनाओं को देखते हुए पटना डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने यह आदेश जारी किए हैं।
डीएम की ओर से जारी आदेश के अनुसार बुधवार यानी 27 अप्रैल से राज्य के प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित सभी स्कूल अब 10 बजकर 45 मिनट तक ही खुले रहेंगे।
डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आइसीडीएस सहित सभी अनुमंडल दंडाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को इस आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है।
जानकारी के अनुसार, इससे पूर्व सुबह 6:30 से 11:30 बजे तक स्कूलों के खुलने का टाइम था, जिसे अब पौने 11 बजे तक खुला रखने का निर्देश पटना जिलाधिकारी ने दिया है। यह नई व्यवस्था 27 अप्रैल से लागू होगी और गर्मी की छुट्टी तक प्रभावी रहेगी।
राज्य के कई जिलों में गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तक पहुंच गया है। सोमवार को भी पटना का तापमान 42 डिग्री के पास रहा। सुबह 10 बजे से ही लू भरी हवा चलने लगती है।