
बिहार में एकबार फिर प्रशासनिक फेरबदल से लोगों समेत प्रशासनिक व्यवस्था में हलचल हो गई है। प्रशासन में इस बड़े फेरबदल में दरभंगा का भी नाम जुड़ा है जहां शैशव यादव को दरभंगा बीएमपी 13 के समादेष्टा का प्रभार दिया गया है। वहीं, परिवहन विभाग ने कई डीटीओ के भी स्थानांतर किए हैं। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के लिए सरकार ने सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें दरभंगा का भी नाम है। वहीं, गृह विभाग जारी अधिसूचना के मुताबिक जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, इनमें से ज्यादातर 2009 और 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वहीं, कई डीटीओ का भी स्थानातंरण किया गया है।
गृह विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार, 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी नवीन चंद्र झा जो पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे, उन्हें अब बीएमपी 9 जमालपुर का समादेष्टा बनाया गया है।
2009 बैच के आईपीएस अधिकारी पुष्कर आनंद को बीएमपी 14 के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके पास पहले से ही बीएमपी 16 का प्रभार है।
2010 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिल कुमार को पटना का नया ट्रैफिक एसपी बनाया गया है। आईपीएस अधिकारी वीणा कुमारी बीएमपी 4 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। साथ ही साथ उनके पास बीएमपी 18 का भी प्रभार होगा।
शैशव यादव को बीएमपी 13 दरभंगा का प्रभार दिया गया है। विद्यासागर पुलिस अधीक्षक वितंतु पटना के पद पर होंगे। इसके अलावे 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी विकास कुमार को राज्य अग्निशमन पदाधिकारी सह निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसके अलावे,आईपीएस अफसरों के स्थानांतरण-अतिरिक्त प्रभार के बाद परिवहन विभाग में अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। बिहार के तीन जिलों के डीटीओ आज बदल दिए गए हैं। परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
मधुबनी के जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक मुजफ्फरपुर का डीटीओ बनाया गया है। वहीं, बेतिया के जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह को बेगूसराय डीटीओ बनाया गया है।सहरसा के जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक मधुबनी डीटीओ के पद पर पदस्थापित किया गया है।