
पटना, देशज टाइम्स। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू (JDU) को बड़ा झटका लगा है। गोविंदगंज (पूर्वी चंपारण) से पूर्व विधायक मीना द्विवेदी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
इस्तीफे में लिखी पीड़ा
मीना द्विवेदी ने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को भेजा है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा—
“पिछले कुछ समय से मुझे और मेरे समर्थकों को पार्टी से कोई प्रेरणा या ऊर्जा नहीं मिल रही। इससे हम जनता के हितों के लिए कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। 20 वर्षों के राजनीतिक सफर और परिवार के 30 वर्षों की निष्ठा के बावजूद पार्टी हमें केवल निराशा दे रही है। व्यथित मन से मैं जदयू से अपने जुड़ाव को समाप्त कर रही हूं।”
गोविंदगंज की पहली महिला विधायक
मीना द्विवेदी ने 2005 में पहली बार विधायक बनकर इतिहास रचा था। वह गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र की पहली महिला प्रतिनिधि रही हैं। मीना, पूर्व विधायक भूपेंद्र द्विवेदी की पत्नी हैं।
चुनावी समीकरण पर असर
मीना द्विवेदी के इस्तीफे को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि उनका यह कदम गोविंदगंज और आसपास के क्षेत्रों में जदयू के लिए चुनौती खड़ी कर सकता है।