कैदी वार्डों को खंगालते रहे सभी जिलों के DM और SP ने जो बताया
अलग-अलग जिलों के DM और SP ने अपने
जानकारी के अनुसार, अलग-अलग जिलों के DM और SP ने अपने क्षेत्राधिकार के अनुमंडल कारा, जिला कारा और आदर्श केंद्रीय कारा में छापेमारी की। इस रेड के पीछे जेलों में अवैध सामानों की आपूर्ति, मोबाइल फोन, नशीले पदार्थों की आपूर्ति रोकना था। इसके लिए अलग- अलग टीमें जिलों में गठित की गई है। लगातार छापेमारी चल ही रही है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
भोजपुर के डीएम तनय सुल्तानिया के साथ एसपी राज
मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, आरा और मोतिहारी के जेलों में
बक्सर केंद्रीय कारा में डीएम के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है। एसपी, एसडीओ व सदर डीएसपी के साथ काफ़ी संख्या में पुलिसबल है। इसी तरह छपरा मंडल कारा में डीडीसी के नेतृत्व में छापेमारी हुई है। एसपी और डीडीसी के नेतृत्व में आज छपरा मंडल कारा का भी निरीक्षण किया गया। वहीं, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, आरा और मोतिहारी के जेलों में भी छापा पड़ा है।
सेंट्रल जेल में चाकू, कैची, बेल्ट बरामद
मोतीहारी सेंट्रल जेल में चाकू, कैची, बेल्ट बरामद हुए हैं। मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी राकेश कुमार खुद मौजूद थे। यहां शराब की डिलेवरी अहम जांच के केंद्र में था। इसके लिए लंबी पूछताछ चल रही है।
कटिहार में अवैध सामग्री बरामद
कटिहार के डीएम मनेश कुमार मीणा और एसपी वैभव शर्मा ने जब मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया तो दो घंटे की निरीक्षण के दौरान जेल के पुरुष और महिला वार्ड की तलाशी ली गई। इस दौरान कई अवैध सामग्री बरामद की। इनमें कागज पर लिखे मोबाइल नंबर। धारदार ब्लेड शामिल थे।