पटना। बिहार में पंचायत चुनाव की तिथियों को लेकर संशय जारी है। (Bihar Panchayat Election 2021) राज्य चुनाव आयोग सितंबर से नवंबर तक चुनाव कराना चाहता है, लेकिन इस कार्य में सबसे बड़ी बाधा 17 जिलों आया बाढ़ है।
जो जानकारी देशज टाइम्स को मिली है उसके अनुसार चुनाव की तिथियों का कोई फैसला लेने के पहले राज्य सरकार जिलों में बाढ़ की स्थिति को लेकर जिलाधिकारियों से फीड बैक लेने की तैयारी में है।
संभव है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में पंचायत चुनाव की तिथि आगे बढ़ा दी जाए। हालांकि इससे चुनाव के समेकित कार्यक्रम पर असर पड़ने की उम्मीद नहीं है। (Bihar Panchayat Election 2021)
राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलो से आई रिपोर्ट के आधार पर 10 चरणों में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। आयोग शुरुआती चरणों के चुनाव कार्यक्रम में भले ही फेरबदल कर दे, लेकिन प्रक्रिया को नवंबर तक खत्म करने की पूरी कोशिश रहेगी।
पिछले दिनों बिहार में 10 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव की तिथियों को लेकर एक गैरआधिकारिक सूचना भी सामने आई, जिसमें 20 सितंबर से 25 नवंबर तक मतदान कराने की बात सामने आई थी।
वहीं, चुनाव की आधिकारिक सूचना राज्य निर्वाचन आयोग ही जारी करता है। (Bihar Panchayat Election 2021) आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले चुनाव की तिथि लीक होने को लेकर तमाम चर्चाएं भी पिछले हफ्ते चली थीं।
इसके बाद भी कयास लगाए जा रहे थे कि आयोग इन तिथियों को पुनर्व्यवस्थित कर सकता है।