पटना, देशज टाइम्स —बिहार में सुधा दूध पीने वालों को अब ज्यादा खर्च करना होगा, क्योंकि 22 मई से सुधा दूध की नई दरें लागू हो रही हैं। बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन (COMFED) ने दूध की कीमतों में ₹2 से ₹3 प्रति लीटर तक का इजाफा किया है।
नई कीमतें इस प्रकार होंगी
कॉम्फेड के अनुसार, सुधा ब्रांड के प्रमुख दूध उत्पादों की नई कीमतें निम्नलिखित हैं। इसमें, फुल क्रीम सुधा गोल्ड: ₹62 से बढ़कर ₹65 प्रति लीटर, सुधा शक्ति दूध: ₹55 से बढ़कर ₹57 प्रति लीटर, गाय का दूध: ₹52 से बढ़कर ₹54 प्रति लीटर, नई दरें 22 मई 2025 से लागू होंगी।
बिहार और झारखंड दोनों के लिए जारी हुआ आदेश
कॉम्फेड ने बिहार और झारखंड के लिए अलग-अलग आदेश जारी किए हैं।
हालांकि, अभी तक सुधा के अन्य उत्पादों जैसे घी, दही, पेड़ा, लस्सी आदि की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
दूध की महंगाई पर आम जनता की जेब पर असर
दूध की कीमतों में इस बढ़ोतरी से घरेलू बजट पर असर पड़ने की आशंका है। टी स्टॉल, रेस्टोरेंट और मिठाई दुकानों में भी दूध से बनी वस्तुएं महंगी हो सकती हैं। कई लोग विकल्प के तौर पर दूसरे ब्रांड्स या खुले दूध की तरफ रुख कर सकते हैं।
अमूल ने भी बढ़ाए थे दाम
इससे पहले अमूल डेयरी ने भी 2 रुपये प्रति लीटर की दर से दूध महंगा किया था।
अमूल के जिन प्रोडक्ट्स की कीमतें प्रभावित हुईं थीं उनमें, अमूल स्टैंडर्ड, अमूल गोल्ड, भैंस का दूध, स्लिम एंड ट्रिम, टी स्पेशल, गाय का दूध शामिल था।