Bihar News| Bihar Legislative Assembly में 45 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश हो गया। जहां, आज सोमवार को बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र (Bihar Vidhanmandal) की विधिवत शुरुआत के साथ अवधेश नारायण सिंह बिहार विधान परिषद के सभापति चुन लिए गए।
बिहार विधान परिषद के सभापति के लिए श्री @NarainAwadhesh जी ने अपना नामांकन दाखिल किया।
इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी, उप-मुख्यमंत्री श्री @samrat4bjp जी, मंत्री श्री @VijayKChy जी एवं मंत्री श्री @Shrawon_Nalanda जी, विधान पार्षद श्री रामवचन राय जी, विधान… pic.twitter.com/eQpYHwWaYw
— Janata Dal (United) (@Jduonline) July 22, 2024
Bihar News| अवधेश नारायण सिंह को बड़ी जिम्मेदारी मिली है
पांच दिवसीय इस सत्र में विधान परिषद के 207वें सत्र का भी आयोजन होगा। सत्र शुरू होने के पहले अवधेश नारायण सिंह को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। वह सभापति के रूप में अब दायित्व संभालते नजर आएंगे। दो दिन पहले ही बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें सभी दलों के नेता शामिल हुए।
बैठक में 207वें सत्र के सुगम एवं सफल संचालन पर चर्चा की गई। विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये 45,512 करोड़ का अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया गया। डिप्टी सीएम सह राज्य के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बजट पेश किया।पांच दिवसीय सत्र विधानसभा स्पीकर नंदकिशोर यादव के संबोधन के साथ शुरू हुआ।
Bihar News| नए विधायक शंकर सिंह को शपथ
स्पीकर ने सबसे पहले रुपौली के नए विधायक शंकर सिंह को शपथ दिलाई और सभी विधायकों को मानसून सत्र में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया। शंकर सिंह ने कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समर्थन दिया था, आज उन्होंने सदन में पांव छूकर सीएम नीतीश कुमार से आशीर्वाद लिया।
अनुपूरक बजट पर 25 जुलाई को चर्चा होगी। इसके बाद, बिहार विधानसभा में शोक प्रस्ताव पेश किया गया। इसके बाद, सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विधानसभा और विधान परिषद में 25 और 26 जुलाई को बहस होगी। विधानसभा के चालू सत्र में कुल पांच बैठक होंगे।
बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत के पूर्व माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी ने विधानसभा अध्यक्ष श्री @nkishoreyadav जी और विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति श्री @NarainAwadhesh जी से शिष्टाचार मुलाकात की।
इस दौरान उप-मुख्यमंत्री श्री @samrat4bjp जी, मंत्री श्री… pic.twitter.com/p7N4Gs54F8
— Janata Dal (United) (@Jduonline) July 22, 2024
हलांकि, सदन की शुरूआत के पहले ही विपक्षी पार्टियों ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया। कार्यवाही शुरू होने से पहले वाम दल के विधायकों ने परिसर में मार्च किया। उन्होंने गिरती कानून-व्यवस्था पर विरोध जताया। वहीं, विधायक राजेश राम संविधान की कॉपी लेकर विधानसभा पहुंचे थे।