back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

Bihar Politics: Tejashwi का सीएम Nitish ji पर सत्ता संरक्षित अपराध का आरोप, कहा…नीतीश जी आप हत्यारे से मिलते हैं

तेजस्वी यादव ने नीतीश और बीजेपी के दुखती रग पर हाथ रख दिया है। मरहम ऐसा, छटपटाकर रहे जाएं जवाब देते ना सूझे। वजह है, जंगलराज। जिस जंगलराज की दुहाई देते नीतीश और बीजेपी के कर्ताधर्ता थक नहीं रहे थे। लालू पर कटाक्ष कर रहे थे। अब उसी कटाक्ष की काट तेजस्वी ने खोज निकाला है। दरअसल, अपने नस्तर से तेजस्वी ने ऐसा वाण छोड़ना शुरू किया अब इसकी काट खोज निकालना डबल इंजन के लिए मुश्किल भरा है। वजह है अपराध के आंकड़ों का खेल। इसे कोई भी झूठला नहीं सकता। सच स्वीकार कर नहीं सकता। सो, तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उसी जंगल राज के सहारे एनडीए की किला को भेदना शुरू कर दिया है। तेजस्वी की ब्रह्मास्त्र की काट नीतीश कुमार की सत्ता को सवालों के घेरे में उलझा ही रहा, बाहर का रास्ता दिखा नहीं रहा। अपराध के बढ़ते आंकड़ों को सुशासन की आइने से देखने पर इसका चेहरा विकृत और तस्वीर धुंधली ही दिख रही। साफ करने की मंशा, चूहे दानी लगा देने की घोषणा पर अमल नदारद ही दिख रहा।

spot_img
Advertisement
Advertisement

Bihar Politics: Tejashwi का सीएम Nitish ji पर सत्ता संरक्षित अपराध का आरोप, कहा…नीतीश जी आप हत्यारे से मिलते हैं| बिहार विधानसभा में नेता (Tejashwi said, Nitish ji you meet the murderer) प्रतिपक्ष (Tejashwi vs Nitish ji । DeshajTimes.Com) और राजद के सर्वेसर्वा तेजस्वी यादव इन दिनों पूरे फार्म में चल रहे। लगातार नीतीश और डबल इंजन की सरकार पर हमलावर हो रहे।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

तेजस्वी ने सीधे सीएम नीतीश कुमार को लपेटते बड़ा आरोप का तमंगा जड़ दिया है

खासकर, अपराध और अपराधियों को लेकर लगातार सरकार को घेरते तेजस्वी एक अलग ही मूड में आ गए हैं। इसबार तो तेजस्वी ने सीधे सीएम नीतीश कुमार को लपेटते बड़ा आरोप का तमंगा जड़ दिया है। कहा है आप अपराधियों से मिलते हैं।

नीतीश जी आपके पार्टी के नेता अवैध पिस्तौल और बंदूक़ बनाने की फ़ैक्ट्री चलाते हैं

दरअसल, एक्स पर एक पोस्ट में तेजस्वी यादव ने लिखा है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की पार्टी के नेता अवैध पिस्तौल और बंदूक़ बनाने की फ़ैक्ट्री चलाते हैं। उन अवैध हथियारों को सरकारी अपराधियों को बेचते हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar Teacher News: शिक्षा जगत में रातों को चल रहा था ' गंदा खेल '...और महिला शिक्षकों के 'कृष्ण' बने ACS Siddhartha...बचाई लाज

सीएम की पार्टी के नेता शराबबंदी के बावजूद तस्करी से अपने घरों में शराब का भंडारण कर फिर पुलिस की मिलीभगत से उसे बेचते हैं। यही नहीं तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार हत्यारे से मिलने का भी आरोप लगाया है।

कई पुलिसकर्मियों की हत्या कर चुके अपराधी, उनके आवास पर मिले थे

तेजस्वी यादव ने कहा, कई पुलिसकर्मियों की हत्या कर चुके अपराधी एवं कई अन्य जघन्य मामलों में वांछित अपराधी चंद दिन पूर्व सीएम आवास में सीएम से घंटों मिलकर आए हैं। इससे पूर्व शराब माफिया भी मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मिले थे।

मुख्यमंत्री जी बताएं कि क्या यह सत्ता प्रायोजित, सत्ता संपोषित और सत्ता संरक्षित अपराध नहीं है?

जिस कथित अपराधी को पुलिस ने घर में एक 47 रखवाने के जुर्म में गिरफ़्तार किया था, तीन चार दिनों पूर्व उसी से मिलने सीएम उसके घर गए थे। मुख्यमंत्री जी बताएं कि क्या यह सत्ता प्रायोजित, सत्ता संपोषित और सत्ता संरक्षित अपराध नहीं है?

जरूर पढ़ें

200 मीटर तक धारा 163 – के संगीन साए में मोबाइल, ब्लूटूथ, हथियार, भीड़, मोबाइल, शोरगुल बैन! कुछ भी नहीं…जानिए Darbhanga में कैसे होगी...

बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा,2025 की दरभंगा में आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है।...

Bihar की लाडली बेटी बनीं Prime Minister…कमला प्रसाद-बिसेसर बनीं Trinidad और Tobago की PM

बिहार आज दोबारा गर्व से गौरवान्वित है। कमला प्रसाद-बिसेसर का दोबारा त्रिनिदाद और टोबैगो...

26/11, कसाब की फांसी से UnderWorld तक… Darbhanga के लाल Deven Bharti बने Mumbai Police के नए Commissioner

मुंबई की कमान दरभंगा के लाल के हाथ में। अजमल कसाब को फांसी तक...

Pakistani हुस्न-ए-मुहब्बत से शातिर इश्क़…बिहारी मोची की ‘Apex Of Madness’

बठिंडा सैन्य छावनी (Bathinda Cantt) में 29 अप्रैल 2025 को एक सनसनीखेज जासूसी मामले...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें