Bihar Politics: Tejashwi का सीएम Nitish ji पर सत्ता संरक्षित अपराध का आरोप, कहा…नीतीश जी आप हत्यारे से मिलते हैं| बिहार विधानसभा में नेता (Tejashwi said, Nitish ji you meet the murderer) प्रतिपक्ष (Tejashwi vs Nitish ji । DeshajTimes.Com) और राजद के सर्वेसर्वा तेजस्वी यादव इन दिनों पूरे फार्म में चल रहे। लगातार नीतीश और डबल इंजन की सरकार पर हमलावर हो रहे।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की पार्टी के नेता अवैध पिस्तौल और बंदूक़ बनाने की फ़ैक्ट्री चलाते है फिर उन अवैध हथियारों को सरकारी अपराधियों को बेचते है।
की पार्टी के नेता शराबबंदी के बावजूद तस्करी से अपने घरों में शराब का भंडारण कर फिर पुलिस की मिलीभगत से उसे बेचते है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 13, 2024
तेजस्वी ने सीधे सीएम नीतीश कुमार को लपेटते बड़ा आरोप का तमंगा जड़ दिया है
खासकर, अपराध और अपराधियों को लेकर लगातार सरकार को घेरते तेजस्वी एक अलग ही मूड में आ गए हैं। इसबार तो तेजस्वी ने सीधे सीएम नीतीश कुमार को लपेटते बड़ा आरोप का तमंगा जड़ दिया है। कहा है आप अपराधियों से मिलते हैं।
नीतीश जी आपके पार्टी के नेता अवैध पिस्तौल और बंदूक़ बनाने की फ़ैक्ट्री चलाते हैं
दरअसल, एक्स पर एक पोस्ट में तेजस्वी यादव ने लिखा है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की पार्टी के नेता अवैध पिस्तौल और बंदूक़ बनाने की फ़ैक्ट्री चलाते हैं। उन अवैध हथियारों को सरकारी अपराधियों को बेचते हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की पार्टी के नेता अवैध पिस्तौल और बंदूक़ बनाने की फ़ैक्ट्री चलाते है फिर उन अवैध हथियारों को सरकारी अपराधियों को बेचते है।
की पार्टी के नेता शराबबंदी के बावजूद तस्करी से अपने घरों में शराब का भंडारण कर फिर पुलिस की मिलीभगत से उसे बेचते है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 13, 2024
सीएम की पार्टी के नेता शराबबंदी के बावजूद तस्करी से अपने घरों में शराब का भंडारण कर फिर पुलिस की मिलीभगत से उसे बेचते हैं। यही नहीं तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार हत्यारे से मिलने का भी आरोप लगाया है।
कई पुलिसकर्मियों की हत्या कर चुके अपराधी, उनके आवास पर मिले थे
तेजस्वी यादव ने कहा, कई पुलिसकर्मियों की हत्या कर चुके अपराधी एवं कई अन्य जघन्य मामलों में वांछित अपराधी चंद दिन पूर्व सीएम आवास में सीएम से घंटों मिलकर आए हैं। इससे पूर्व शराब माफिया भी मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मिले थे।
मुख्यमंत्री जी बताएं कि क्या यह सत्ता प्रायोजित, सत्ता संपोषित और सत्ता संरक्षित अपराध नहीं है?
जिस कथित अपराधी को पुलिस ने घर में एक 47 रखवाने के जुर्म में गिरफ़्तार किया था, तीन चार दिनों पूर्व उसी से मिलने सीएम उसके घर गए थे। मुख्यमंत्री जी बताएं कि क्या यह सत्ता प्रायोजित, सत्ता संपोषित और सत्ता संरक्षित अपराध नहीं है?