Tejashwi Yadav Baby Boy | Lalu Yadav Grandfather Again | लालू खानदान का आ गया वारिस! ‘जूनियर टूटू’….’जय हनुमान’! बेटा हुआ है – ‘आप दादा बन गए’ लालू यादव बने दादा, तेजस्वी ने कहा – ‘पापा आपका पोता आया है!’@देशजटाइम्स रिपोर्ट।
Tejashwi Yadav बने दोबारा पिता, ‘पापा बेटा हुआ है’ कहते हुए लालू यादव से कराई वीडियो कॉल पर मुलाकात
पटना/कोलकाता, देशज टाइम्स – राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बन गए हैं। इस खुशखबरी ने लालू परिवार में खुशियों की बहार ला दी है।
आज हमारे परिवार के घर – आँगन में नए नन्हे सदस्य बाल गोपाल जूनियर तेजस्वी पधारे हैं .. प्रिय भाभी राजश्री – भाई तेजस्वी, लाडली कात्यायनी के साथ – साथ हमारे पूरे परिवार व् समस्त राष्ट्रीय जनता दल परिवार को हार्दिक बधाई
हमारे परिवार में यूँही खुशियाँ आती रहें और पापा – माँ… pic.twitter.com/Jvu04UGsTr
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 27, 2025
तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को वीडियो कॉल पर पोते से मिलवाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
‘पापा बेटा हुआ है’ – भावुक लम्हा कैमरे में कैद
तेजस्वी यादव वीडियो कॉल पर लालू यादव से बोले: “पापा, बेटा हुआ है…आपका पोता” लालू यादव अस्वस्थता के कारण अस्पताल नहीं पहुंच सके, इसलिए वीडियो कॉल के जरिए पोते से मिलवाया गया। अस्पताल में परिवार की मौजूदगी में तेजस्वी के चेहरे की मुस्कान देख भावनाएं छलक पड़ीं।
लालू परिवार में जश्न का माहौल
राबड़ी देवी और बेटी कात्यायनी भी अस्पताल में मौजूद रहीं। रोहिणी आचार्य ने बेटे को प्यार से “जूनियर टूटू” का नाम दिया। रोहिणी ने ट्वीट कर लिखा – “हमारे जूनियर टूटू को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद”।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा – “आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। घर में छोटे बच्चे के आने से बहुत खुश हूं। जय हनुमान। बेटे की पहली झलक और वीडियो को रोहिणी आचार्य ने साझा किया, जो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
पटना से कोलकाता रवाना हुआ लालू परिवार
तेजस्वी के माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी बेटे-बहू से मिलने के लिए कोलकाता रवाना हो गए। पूरा लालू परिवार इस मौके पर एक साथ नजर आया।