back to top
15 अक्टूबर, 2024
spot_img

Tejashwi’s Attack On CM Nitish | “थके हुए मुख्यमंत्री”…”दुर्गति यात्रा”…

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार की राजनीति में एक बार फिर से तीखे शब्दों का इस्तेमाल हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधते हुए उनकी “प्रगति यात्रा” को “दुर्गति यात्रा” करार दिया।

तेजस्वी यादव का आरोप

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (Twitter) पर एक पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने लिखा:

  • “थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया है।”
  • “विज्ञापनों के माध्यम से सैंकड़ों करोड़ झूठे प्रचार में खर्च किए जा रहे हैं।”
  • “बिहारियों के जीवन को सुधारने की बजाय उसे बर्बाद कर दिया गया है।”

सरकार पर प्रमुख आरोप

  1. बाढ़ और पुलों की स्थिति: उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक ही बरसात में सैंकड़ों पुल-पुलिया ढह जाते हैं, जिससे विकास की गति बाधित होती है।
  2. परीक्षाओं में धांधली: पिछले दो दशकों से विभिन्न परीक्षाएं पेपर लीक और भ्रष्टाचार का शिकार हो रही हैं।
  3. महंगाई और बेरोजगारी: तेजस्वी ने कहा कि महंगाई हर परिवार को प्रभावित कर रही है, और बेरोजगारी का स्तर चरम पर है।
  4. व्यवसाय की बर्बादी: छोटे-बड़े व्यवसाय बंद होने की कगार पर हैं, जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है।

जनता पर असर

तेजस्वी यादव का कहना है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन ने राज्य को देशभर में अव्वल बना दिया है।

राजद का रुख

तेजस्वी यादव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी “प्रगति यात्रा” पर हैं, जिसे राजद ने एक नाटक करार दिया है। राजद का आरोप है कि यह यात्रा जनता को भ्रमित करने के लिए की जा रही है।

तेजस्वी का कहना है, बिहारियों के जीवन को आबाद करने की बजाय

थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया है। विज्ञापनों के माध्यम से सैंकड़ों करोड़ झूठे प्रचार में फूंक रहे है। बिहारियों के जीवन को आबाद करने की बजाय उसे बर्बाद कर दिया है।

बिहार की प्रगति को दुर्गति की अग्नि में झोंक दिया है। बेसुध सरकार और उसके मुखिया के नेतृत्व में एक बरसात में ही सैंकड़ों पुल-पुलिया ढह जाते है। दो दशक से हर प्रकार की परीक्षाएं पेपर लीक और धांधली की भेंट चढ़ाई जा रही है। महंगाई हर घर-हर परिवार को खा रही है। छोटे बड़े व्यवसायों का व्यवसाय बर्बादी के कगार पर है। इनके शासन में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन में बिहार अव्वल है।

तेजस्वी यानि नेता प्रतिपक्ष ने फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर निशाना साधा है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीएम की प्रगति यात्रा को “दुर्गति यात्रा” बताया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्टर के माध्यम से सीएम नीतीश पर निशाना साधा है।

निष्कर्ष

बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जहां एक ओर सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाने में लगी है, वहीं विपक्ष सरकार की विफलताओं को उजागर कर जनता का समर्थन जुटाने की कोशिश में है। क्या बिहार की जनता इन सवालों का जवाब आने वाले चुनावों में देगी?

जरूर पढ़ें

Darbhanga के जाले में ‘शराब का जखीरा’ सीज़, महिंदर साह की ‘किराना दुकान’ में मिली 244 लीटर ‘विदेशी-नेपाली’ शराब, परिवार ‘फरार’

जाले | आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र की पुलिस एवं सीएपीएफ द्वारा...

Darbhanga के जाले में ‘दुश्मनी की आग’ — विधवा विमला देवी का घर जला, 6 से 7 लाख का सामान स्वाहा, जानिए

जाले | नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 12 निवासी स्व. सत्यनारायण साह की विधवा...

Darbhanga के जाले में दबंगों का कहर — राधा देवी से मारपीट, लूटपाट, पिस्तौल दिखाकर दी जान से मारने की धमकी, छीना मंगलसूत्र

जाले | रेवढ़ा पंचायत के वार्ड एक निवासी महेंद्र दास की पत्नी राधा देवी...

Darbhanga में ‘साइबर डाका’ — ‘मीटर अपडेट’ करने के नाम पर ‘अधिवक्ता’ को लगाया चूना, 55 हजार 453 रुपये ‘हैक’, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

प्रभाष रंजन, दरभंगा | साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है। बहादुरपुर थाना...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें