Bihar Weather News: Ten districts of Bihar on yellow alert for rain for next two days। बिहार समेत पूरे देश के बाइस राज्य तेज बारिश के रडार पर हैं। यह फोरकास्ट भारत मौसम विज्ञान विभाग का है। विभाग ने बताया कि आज देश के 22 राज्यों में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं, बिहार के अधिकतर क्षेत्रों में अगले दो दिन सामान्य से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज होने का पूर्वानुमान है। दस जिलों में आज येलो अलर्ट जारी किया गया है।
28 अगस्त 2024 (पिछले 24 घंटों में दर्ज वर्षा)
28 August 2024 (Rainfall Recorded in the last 24hrs)@IPRD_Bihar @BiharDMD @BsdmaBihar @BiharTakChannel @airnews_patna @PIB_patna @WRD_bihar @officecmbihar @BiharPlanning#Bihar #Mausam #Weather #Realised #Rainfall pic.twitter.com/l8MDQmwrA2— Bihar Mausam Sewa Kendra (@BiharMausam) August 28, 2024
लोगों को बाहर निकलने को लेकर सचेत किया है।
विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा के कुछ इलाकों, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल के ज्यादातर हिस्सों और पूर्वोत्तर के सभी राज्यों समेत 22 राज्यों में बुधवार को और 10 राज्यों में गुरुवार को बारिश को लेकर यलो अलर्ट है।
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से।@IPRDBihar
@BsdmaBihar#BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/6PulR3EczQ— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) August 28, 2024
लोगों को बाहर निकलने को लेकर सचेत किया है।
जानकारी के अनुसार, फिलहाल, दिल्ली-एनसीआर के बड़े हिस्से में बादल छाए हुए हैं। सुबह कहीं तेज तो कहीं धीमी बरसात हुई है। रात को भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बरसात हुई है। विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज भी दिनभर बादल छाए रहेंगे। कई इलाकों में बारिश हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को पश्चिमी राजस्थान और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में और गुरुवार को पश्चिमी राजस्थान, केरल और ओडिशा में वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
लोगों को बाहर निकलने को लेकर सचेत किया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भारी वर्षा होने की संभावना है। सौराष्ट्र के अलग-अलग स्थानों पर आज मध्यम से भारी वर्षा होगी। कुछ दिन से जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर पश्चिम से लेकर पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत तक जमकर मूसलाधार बारिश हो रही है।
लोगों को बाहर निकलने को लेकर सचेत किया है।
बिहार के दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-मध्य और उत्तर -पश्चिम बिहार में कई स्थानों पर अच्छी बारिश होगी। सारण, भोजपुर, वैशाली, भागलपुर और मुंगेर जिलों में कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है। इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने का भी पूर्वानुमान है। राज्य में अब तक 570 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 24 प्रतिशत कम है।
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को रोहतास, सारण, औरंगाबाद, गया, नवादा, भोजपुर, वैशाली, मुंगेर, बांका, भागलपुर में बारिश की पूर्ण संभावना जतायी गयी है।
इन जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को बाहर निकलने को लेकर सचेत किया है।