Railway News। प्लेटफार्म पर (“Meri Saheli” DeshajTimes.Com) भीड़ है, आप महिला हैं, कोई टेंशन नहीं, “मेरी सहेली” हैं ना”मेरी सहेली” टीम करेगी महिलाओं की मदद। अजित कुमार की रिपोर्ट।
सुविधाजनक यात्रा के लिए तत्पर है।
महापर्व पर उमड़ी भीड़ को नियंत्रित (Railway News। DeshajTimes.Com) करने के लिए महिला यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था जीपीएफ की अतिरिक्त महिला कांस्टेबलों के की ओर से की गई की गई है।
महिला यात्रियों की सुरक्षा एवं उनकी मदद के लिए
महिला यात्रियों की सुरक्षा एवं उनकी मदद के लिए ट्रेनों के साथ प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त महिला कांस्टेबल की टीम तैनात की गई है। इस दौरान उनका नाम “मेरी सहेली” दिया गया है। यह पूर्व मध्य रेल में इस तरह के महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम देंगी। इसके अतिरिक्त बिहार सरकार के होमगार्ड के जवान भी इस कार्य में उनकी मदद करेंगे।
👉🏿भारतीय रेल, अतिरिक्त टिकट काउंटर भी बनाए गए
समस्तीपुर डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए कहा कि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया, क्राउड मैनेजमेंट के साथ अतिरिक्त टिकट काउंटर भी बनाए गए हैं। आरपीएफ एवं जीआरपी के साथ-साथ होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है। सारी सुविधाओं का लाभ यात्रियों को दिलाने के लिए आरपीएफ और जीआरपी को निर्देशित किया जा चुका है। रेलवे अपने यात्रियों को सुविधा पूर्ण यात्रा दिलाने के लिए संकल्पित है।