बेल पर छूटे अपराधियों की खैर नहीं! अब घर में भी नहीं छुप पाएंगे अपराधी! पुलिस करेगी 24×7 निगरानी, घर-घर हो रहा वेरिफिकेशन। बेल पर बाहर आए और घर से गायब? पुलिस दे रही चेतावनी – जल्द थाने में हो हाजिर वरना गिरफ्तारी तय।@ पटना, देशज टाइम्स।
बेल लेकर गायब होना पड़ेगा महंगा! पुलिस करेगी बेल कैंसिल
बेल लेकर गायब होना पड़ेगा महंगा! पुलिस करेगी बेल कैंसिल, शुरू हुई सख्त कार्रवाई। बेल पर बाहर आए अपराधियों को हर समय ट्रैक किया जाएगा। फिलहाल, यह पहल पटना में शुरू है। अब आपके शहर की बारी, क्योंकि पुलिस मुख्यालय सख्त है@पटना,देशज टाइम्स।
मुख्यालय पुलिस का बेल आउट अपराधियों पर कड़ा शिकंजा, हर गतिविधि पर रखी जा रही पैनी नजर
पटना, देशज टाइम्स | Bihar Crime News: अब बेल (Bail) पर जेल से बाहर आए अपराधियों की हर गतिविधि पर पटना पुलिस की सख्त निगरानी रहेगी। बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जून माह से ‘संपर्क अभियान’ की दोबारा शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य अपराध की पुनरावृत्ति को रोकना है।
घर-घर जाकर वेरिफिकेशन कर रही पुलिस
पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों से विशेष ड्राइव चलाया जा रहा है। इसमें, बेल पर छूटे अपराधियों के घर जाकर पुलिस वेरिफिकेशन कर रही है। जो आरोपी अपने पते पर मौजूद नहीं मिले, उनके परिजनों को थाने में हाजिरी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। वेरिफिकेशन से बचने वालों की बेल अर्जी खारिज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू होगी।
वांटेड अपराधियों पर भी एक्शन मोड में पुलिस
वांटेड आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई है। फरार अभियुक्तों के घरों की कुर्की की कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की जा रही है।
हत्या के मामलों में आई गिरावट: एसएसपी
पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने आंकड़ों के आधार पर बताया कि 2024 में मई तक हत्या के 142 केस दर्ज हुए थे। 2025 में मई तक ये आंकड़ा घटकर 116 हो गया है। यह डेटा मुख्यालय एडीजी कुंदन कृष्णन द्वारा जारी किए गए राज्यव्यापी आंकड़ों में शामिल है, न कि सिर्फ पटना जिले का।