Bihar News|NEET Paper Leak| Bihar News|NEET Paper Leak| नीट पेपर Solvers Connection में Patna AIIMS के चार डॉक्टर गिरफ्तार चारों के कमरे सील, Mobile-Laptop ले गई CBI|
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
NEET पेपर लीक मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई के बीच सीबीआई को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां, सीबीआई पेपर लीक गिरोह के सॉल्वर्स कनेक्शन तक पहुंच गई है। इस मामले में सीबीआई ने पटना एम्स के चार डॉक्टरों को हिरासत में लिया है।
सीबीआई की टीम ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले इस मामले में बड़ा एक्शन लिया है। सीबीआई (Three doctors of Patna AIIMS arrested in Bihar NEET Paper Solvers Connection) की टीम ने इस मामले में पटना एम्स के डॉक्टरों को हिरासत में लिया। जबकि चौथा खुद सामने आ गया। जहां,चारों के सॉल्वर्स गैंग से जुड़े होने का शक सीबीआई को है। सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है।
सीबीआई की गिरफ्त में आए डॉक्टर 2021 बैच के हैं। सीबीआई ने सभी के कमरों को सील कर दिया है और उनके मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिए हैं। डॉक्टरों से पूछताछ के लिए सीबीआई उन्हें अपने साथ ले गई है। पटना एम्स के इन डॉक्टरों के सॉल्वर्स गिरोह से जुड़े होने का शक है। पेपर लीक मामले के पूरे नेटवर्क को सीबीआई की टीमें खंगालने में लगी हैं।
पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण पाल ने बताया कि एम्स से चार छात्रों से सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले नीट यूजी केस में शामिल सभी आरोपी छात्रों के नाम उनकी तस्वीरों और मोबाइल नंबर के साथ साझा किया था। इस केस में हम अपनी ओर से हर संभव सहयोग करेंगे।
श्री पाल ने बताया कि एम्स से चार छात्रों से सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले नीट यूजी केस में शामिल सभी आरोपी छात्रों के नाम उनकी तस्वीरों और मोबाइल नंबर के साथ साझा किया था। इस केस में हम अपनी ओर से हर संभव सहयोग करेंगे।