Patna News: थाने का चालक होमगार्ड जवान समेत मिली दो संदिग्ध लाश (Two suspicious bodies found in Patna)| पटना से अभी अभी बड़ी खबर निकलकर आई है। यहां, दो लोगों की लाशें मिली हैं। इसमें एक थाना का चालक होम गार्ड जवान की है। मौत का मामला पूरी तरह से संदिग्ध है। मामला उलझा हुआ प्रतीत हो रहा है। यहां, एक शव नाले में मिला है। दूसरी लाश घर में पड़ी मिली है।
वारदात दानापुर थाना क्षेत्र का है
जानकारी के अनुसार, वारदात दानापुर थाना क्षेत्र का है। यहां, बस पड़ाव के पास शनिवार की सुबह दो अलग-अलग जगहों से दो लाशें बरामद करती पुलिस भी सस्पेंश में है। दोनों शवों को जब्त करते हुए पुलिस ने तहकीकात तेज कर दी है। दोनों शवों को अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पहली लाश पशु अस्पताल के पास नाले में
जानकारी के अनुसार, पहली लाश पशु अस्पताल के पास नाले में लाल कोठी निवासी स्व. रामचंद्र रजक के 45 वर्षीय पुत्र राजू रजक की मिली है। बताया जा रहा है, राजू शौच करने के लिए नाला पार कर रहा था, जब वह गिर गया और डूब गया। दूसरी लाश जवान की है जो होमगार्ड में कार्यरत थे कि डॉक्टर आवास के पास पालीगंज के मूरीका निवासी स्व. पारस सिंह के 50 वर्षीय पुत्र शिवदत्त सिंह की है।
थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया
शिवदत्त् की लाश ठेला पर पाया गया। वह कुछ महीनों से ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे। वह नशे के आदी बताए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि बस पड़ाव के करीब अलग-अलग जगहों से दो शव मिले है। दोनों शव की पहचान हो गई है। शिवदत्त सिंह पूर्व में दानापुर थाना का गाड़ी चलाता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।