पटना से बड़ी खबर आ रही है जहां मेदांता अस्पताल की नर्स पूर्णिया की रहने वाली पचीस वर्षीय सोनी की दिनदहाड़े बीच सड़क पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हद यह लोग देखते रहे, लेकिन कोई बचाने नहीं पहुंचा। चाकू मारने वाला दरिंदा चाकू लहराते हुए फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार,घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के साईं नेत्रालय के पास की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नर्स ड्यूटी कर घर लौट रही थी। इसी बीच अपराधी अचानक नर्स के सामने आकर खड़ा हो गया।
नर्स जबतक कुछ समझ पाती, अपराधी ने चाकू निकाला और नर्स पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने लगा। नर्स बेहोश होकर जमीन पर गिर गई।
सोनी शादीशुदा थी। दिनदहाड़े वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। पटना एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि पहली नजर में यह मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है।