Muzaffarpur News | Gaighat News | थानाध्यक्ष पर करो कार्रवाई…गायघाट में पुलिस की कार्यशैली से आक्रोशित लोग उतरे बेमियादी अनशन पर जहां… गायघाट में पुलिस की कार्यशैली से नाराज लोगों ने बुधवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। इनकी एक सूत्री मांग है कि थाना प्रभारी पर कार्रवाई हो।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Muzaffarpur News| Gaighat News| जब तक कार्रवाई नहीं, नहीं हटेंगे अनशन से
गायघाट में पुलिस की कार्यशैली से नाराज लोग आमरण अनशन पर बैठे हैं। आक्रोशित लोगों ने कहा जब तक आरोपी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई नहीं होगी। तब तक आमरण अनशन पर रहेंगे। जहां, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के गयाघाट थाना क्षेत्र के मैठी गांव का है। जहां बीते 4 अप्रैल को शराब के खिलाफ़ गायघाट थाना की पुलिस छापेमारी करने पहुंची थीं।
Muzaffarpur News| Gaighat News| महिलाओं ने जड़ा गायघाट थाना प्रभारी पर कई तरह के गंभीर आरोप
इस दौरान वहां के महिलाओं ने गायघाट थाना प्रभारी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे। महिलाओं का आरोप था कि घर में कोई पुरुष नहीं था। इसके बावजूद गायघाट थाना प्रभारी कई गाड़ी से उनके यहां बिना महिला सिपाही की देर रात उनके घर पर छापेमारी करने पहुंचे। छापेमारी के दौरान घर के महिला और एक नाबालिग लड़की की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी। इसमें दोनों बुरी तरह ज़ख्मी हो गए।
Muzaffarpur News| Gaighat News| आज़ पीड़ित परिवार के दरवाजे पर ही
वही, इस पूरे मामले के बाद बीजेपी के कई नेता पीड़ीत परिवार से मिलने पहुंचे। और, संबंधित थाना प्रभारी पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। लेकिन, आज तक कोई कार्रवाई नही हुई। इसके बाद आज़ पीड़ित परिवार के दरवाजे पर ही पीड़ित परिवार और स्थानीय लोग आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। आमरण अनशन पर बैठे लोगों ने कहा है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा। थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं होगी। आमरण अनशन जारी रहेगा।इधर मामले में थानाध्यक्ष पुरषोत्तम यादव ने बताया कि जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने वालों पर वरीय पुलिस पदाधिकारी कार्रवाई करेंगे।