
गुरुवार से लेकर शुक्रवार तक मौसम की मार ने हवाई यात्रियों को बेहाल कर रखा है। जहां गुरुवार को पटना एयरपोर्ट से तीन विमानों का रूट डायर्वट करना पड़ा था वहीं अब शुक्रवार को दिल्ली और कोलकाता से पटना आ रहे विमान डायवर्ट करने पड़े। कारण, यह रहा कि एयरपोर्ट पर पायलट को रनवे दिखा ही नहीं। ऐसा कोहरे की (Planes coming from Delhi and Kolkata diverted) वजह से हुआ।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कम विजिबिलिटी के कारण इंडिगो की दो फ्लाइट की लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर नहीं हो सकी। एक और जहां कोलकता से आ रही इंडिगो फ्लाइट 6E713 को रायपुर के लिए डायवर्ट किया गया है। वहीं दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E2103 को कोलकत्ता के लिए डायवर्ट किया गया है।
कोहरे की वजह से पायलट को रनवे नहीं दिखा जिसकी वजह से कलकत्ता और दिल्ली से आ रही फ्लाइट को पटना एयरपोर्ट से डायवर्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि लैंडिंग के वक्त पटना एयरपोर्ट पर पायलट को रनवे नजर नहीं आ रहा है। इसकी वजह से विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड नहीं किया जा सका।