मोतिहारी से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां बीवी का गुस्सा कलियुगी बाप ने अबोध बच्चों पर उतारा और तीन बच्चों को जहर दे दिया। इससे, एक की मौत हो गई। वहीं दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को उसके ससुराल वालों के बयान पर गिरफ्तार लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
ग्रामीणों ने बताया, घुसियार गांव के रहने वाले राहुल पांडेय का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई, कि पत्नी नाराज होकर अपनी एक बच्ची को गोद में लेकर घर से निकल गई। पत्नी के घर छोड़ कर मायके चले जाने से नाराज राहुल पांडेय ने अपने तीनों पुत्रों को जहर खिला दिया. बच्चों की स्थिति खराब होने पर आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार, जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है।जहां एक पिता ने स्वयं अपने तीन बच्चों को जहर खिला दिया। जिससे एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज चल रहा है।
घटना संग्रामपुर के घुसियार गांव की है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार घुसियार गांव निवासी राहुल पांडे का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनों के बीच विवाद इतना बढा कि पत्नी नाराज होकर अपनी एक बच्ची को गोद में लेकर घर से निकल गई।
पत्नी के घर छोड़ने के बाद नाराज राहुल पांडे ने अपने तीनों पुत्रों को जहर खिला दिया। बच्चों की स्थिति खराब होने पर आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और गंभीर स्थिति में बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। वहीं, दो बच्चे का इलाज चल रहा है।
दोनो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपी राहुल पांडेय की पत्नी से भी पूछताछ कर रही है।