Bihar News। CM आवास का घेराव कर रहे Guest Teachers की कुटाई हुई है। लाठीचार्ज हुआ है जहां पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर ऐसे शिक्षकों को पीटा जहां प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों पर पुलिस की लाठीचार्ज से एकबारगी पूरा बिहार सनसना गया है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Bihar News। बिहार में अतिथि शिक्षक छह साल से विभिन्न उच्च माध्यमिक स्कूलों में पढ़ा रहे थे मगर,
जानकारी के अनुसार, बिहार में अतिथि शिक्षक छह साल से विभिन्न उच्च माध्यमिक स्कूलों में पढ़ा रहे थे। शिक्षा विभाग का कहना है कि क्लास 9वीं, 10वीं के लिए 37947 और 11वीं और 12वीं के लिए 56891 उच्च माध्यमिक स्कूलों में कुल 94738 शिक्षकों को नियुक्ति किया गया है। इसलिए अब गेस्ट टीचर की जरुरत नहीं है।
Bihar News। मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर रहे अतिथि शिक्षकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया
जानकारी के अनुसार,पटना में मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर रहे अतिथि शिक्षकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। शिक्षकों को पुलिस ने सीबीआई कार्यालय के सामने रोक दिया। जबरन आगे बढ़ रहे शिक्षकों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों ने कहा कि हम लोगों की संख्या 4257 है। जब प्रदेश में शिक्षकों की कमी थी तो उन लोगों से सेवा ली गई। लेकिन परमानेंट करने के बदले एक झटके में उन लोगों को नौकरी से हटा दिया गया। टीचर नौकरी से हटाने का विरोध कर रहे हैं।
Bihar News। 1 अप्रैल से अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है, इसके विरोध में
1 अप्रैल से अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है, इसके विरोध में आज अतिथि शिक्षकों ने सीएम आवास का घेराव किया, पुलिस ने उन्हें आवास जाने से रोका पर शिक्षक नहीं माने, जिसके बाद पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया। इस लाठी चार्ज में कई शिक्षक घायल हो गए।
Bihar News। अतिथि शिक्षक 2018 से राज्य में उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेवा दे रहे थे
अतिथि शिक्षक 2018 से राज्य में उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेवा दे रहे थे अभी हाल ही में नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों की बहाली की गई है जिसके बाद उनकी सेवा समाप्त कर दी गई, शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर 1 अप्रैल से किसी भी परिस्थिति में अतिथि शिक्षकों से सेवा नहीं लेने का आदेश जारी किया था जिसके बाद आज शिक्षक अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे थे, जहां उनपर लाठीचार्ज हुई।
Bihar News। सरकार ने गेस्ट टीचर से सेवा लेने से मना कर दिया है
सरकार ने गेस्ट टीचर से सेवा लेने से मना कर दिया है। 31 मार्च को उनके कार्यकाल का आखिरी दिन था। शिक्षा विभाग ने उन्हें सेवा मुक्त कर दिया है, जिसके बाद आज बिहार के तमाम अतिथि शिक्षक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे थे। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए पहले ही रोक दिया और भीड़ तो तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया। प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। गेस्ट टीचर को हिरासत में लेने का वीडियो भी सामने आया है।
Bihar News। पुलिस ने रोका लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे
शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि 1 अप्रैल से किसी भी परिस्थिति में इन अतिथि शिक्षकों से अब सेवा नहीं ली जाए। अतिथि शिक्षकों के सेवा नहीं लेने का प्रमाण पत्र 3 अप्रैल तक जमा कराएं। अतिथि शिक्षकों को पुलिस ने रोका लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। प्रतिबंधित क्षेत्र में शिक्षकों के घुसने से मना करने के बावजूद जब वे नहीं माने तो पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान पुलिस ने शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ाकर जानवरों की तरह पीटा।
Bihar News। एक झटके में उन्हें नौकरी से हटा दिया
थोड़ी देर के लिए पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था। प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों ने कहा कि जब प्रदेश में शिक्षकों की कमी थी तो उन लोगों से सेवा ली गई और बिहार का शैक्षणिक स्तर सुधरा लेकिन उनकी सेवा स्थाई करने के बजाए एक झटके में उन्हें नौकरी से हटा दिया गया।