back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 25, 2025

हनुमान मंदिर में आरती के दौरान पुलिस का लाठीचार्ज, एक दर्जन से अधिक भक्त जख्मी, विरोध में जमकर नारेबाजी, सड़क जाम

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

नालंदा जिले में पुलिस की दबंगई देखने को मिली है। जिले के मुख्यालय बिहार शरीफ में अंबेर चौराहा स्थित महावीर मंदिर में बजरंग दल, गौरक्षणी एवं विश्व हिंदू परिषद की ओर से चल रही महाआरती के दौरान पुलिस की लाठी चार्ज और मची भगदड़ में बारह से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं।

- Advertisement -

इस कार्रवाई के बाद लोगों का गुस्सा इतना भड़का की चौराहे को जाम कर दिया जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे के साथ साथ दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की बात करने लगे।

- Advertisement -

इस मामले को बढ़ता देख मौके पर एसडीएम बिहार शरीफ सहित कई थानों के इंस्पेक्टर एवं पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं, गुस्साए हनुमान भक्तों ने आसपास की दुकानें को बंद करवा दिया, साथ ही चारों तरफ से जाने वाले सड़क को जाम कर दिया।

- Advertisement -
यह भी पढ़ें:  Jammu Kashmir Security: घाटी में तनाव बरकरार, आतंक के खिलाफ 'त्रिकोणीय' लड़ाई तेज

बताया जाता है कि महाआरती के कारण लोगों की वहां भीड़ जुटी थी, लेकिन इसी दौरान पुलिस की गाड़ी वहां से गुजरी। सड़क पर भीड़ होने के कारण उनको जाने में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद पुलिस ने दबंगई दिखाते हुए भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज शुरू कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई।

इस भगदड़ में 12 से भी अधिक लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में काफी गुस्सा है। आक्रोशित लोगों ने 24 घंटे के अंदर सभी पुलिस कर्मी को निलंबित करने की मांग की है।

हालांकि इस महाआरती का आयोजन बिहारशरीफ के करीब-करीब एक दर्जन मंदिरों में हर सप्ताह बारी-बारी से कराया जाता है। इसी कड़ी में महाआरती का आयोजन महावीर मंदिर अंबेर में कराया जा रहा था, जिसे लेकर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी, जिसमें पुरुष एवं महिलाएं भी थी।

उसी वक्त बिहार थाने की पेट्रोलिंग की गाड़ी इसी स्थल से गुजर रही थी। लोगों को सड़क से हटकर आरती करने की बात पर पुलिसकर्मी हनुमान भक्तों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद पुलिस वालों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई और कई लोग इसमें घायल हो गए।

यह भी पढ़ें:  दिल्ली मेट्रो विस्तार: राष्ट्रीय राजधानी में क्रांति, 12015 करोड़ की लागत से 16 KM नई लाइन को मिली मंजूरी

जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम को खोला गया, लेकिन आक्रोशित लोगों ने यह चेतावनी दे दी कि अगर 24 घंटे के अंदर निलंबन की कार्रवाई नहीं होती है तो पूरे शहर को बंद करवा देंगे।

मौके पर पहुंचे एसडीएम अभिषेक पलासिया ने बताया कि लोगों के द्वारा दिए गए आवेदन को उन्होंने ले लिया है उचित कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया है। उन्होंने कहा कि इस आवेदन को वरीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा, उनके द्वारा दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

Box Office Collection: कार्तिक-अनन्या की ‘तू मेरी मैं तेरा’ क्या ‘धुरंधर’ के सामने दिखा पाएगी दम?

Box Office Collection: क्रिसमस का जश्न सिनेमाघरों में इस बार कार्तिक आर्यन और अनन्या...

पटना मेट्रो: क्रिसमस पर थम गए पहिए, यात्री परेशान!

Patna Metro: क्रिसमस का खुशनुमा माहौल हो और शहर की जीवनरेखा कहे जाने वाली...

Patna Metro: क्रिसमस पर थमी पटना मेट्रो की रफ्तार, यात्रियों को झेलनी पड़ी भारी परेशानी

Patna Metro: राजधानी की रफ्तार पर लगा ब्रेक, त्योहारी सीजन में थमी पब्लिक ट्रांसपोर्ट...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें