Madhubani News| Khutauna News| बजा वारंटी के घर ढ़ोल-नगाड़े…हाजिर हो…।खुटौना पुलिस ने कोर्ट वारंटी के घर ढ़ोल नगाड़े बजाकर इश्तेहार चस्पाया है। कहा, तत्काल सरेंडर करो। नहीं तो…कुर्की जब्ती होगी। जहां, खुटौना पुलिस ने शुक्रवार को रूद्रपुर थाना क्षेत्र के ठठरी निवासी मोहन मंडल के पुत्र दिगंबर मंडल के घर ढ़ोल नगाड़े के साथ इश्तेहार चिपकाया।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Madhubani News| Khutauna News| डकैती की वारदात में शामिल है दिगंबर
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त आरोपी दिगंबर मंडल के विरुद्ध खुटौना थाना कांड संख्या 46/21 के तहत आर्म्स के साथ डकैती की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपराध करते हुए पाया गया था जिसके विरुद्ध बीते वर्ष 2021 के 16 फरवरी को खुटौना थाना में वादि ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
Madhubani News| Khutauna News| खुटौना थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया
खुटौना थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर रूद्रपुर थाना के सहयोग से आरोपी के घर पर विधिवत तरीके से इश्तेहार चस्पा किया गया है। साथ ही अभियुक्त को चेतावनी देते हुए सरेंडर करने की अंतिम तिथि दे दी गई है। सरेंडर नहीं करने पर विधिवत तरीके से कार्रवाई करते हुए कुर्की-जब्ती की जाएगी।