बिहार में इस बार नगर निकाय चुनाव बेहद दिलचस्प होने जा रहा है। इसमें चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के बारे में आप सबकुछ जान जाएंगें। कारण, बिहार में नगर निकाय चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के बारे में आप सबकुछ जान सकेंगे। जी हां, मतदाता मालिकों इस बार दस सार्वजनिक जगहों पर उम्मीदवारों के पोस्टर लगेंगे। इसमें प्रत्याशियों की सारी जानकारी यानी KYC होगा।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
नो योर कैंडिडेट’ (केवाईसी) अभियान के तहत वैध उम्मीदवारों से संबंधित सभी जानकारी मतदाताओं के बीच रखने का यह नया अनुभव होगा।आयोग के अनुसार दो चरणों के चुनाव को लेकर अंतिम रूप से उम्मीदवारों की सूची तैयार की जा चुकी है। उम्मीदवारों की ओर से नामांकन पत्र में दी गयी जानकारी का ही इसके लिए उपयोग किया जाएगा।
किसी वार्ड में समुचित सार्वजनिक स्थल के अभाव में स्थानीय सार्वजनिक बैठिकी या हाट आदि के निकट अस्थायी रूप से तैयार किए गए लकड़ी अथवा बांस के प्रदर्शन पट्ट पर जानकारी दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार, इसबार नगर निकाय चुनाव के उम्मीदवारों की केवाईसी की जानकारी सार्वजनिक मंच पर दिखेगी। वार्ड के चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, हाट-बाजारों में पोस्टर लगाकर उम्मीदवारों की जानकरी दी जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के ने हर वार्ड में कम से कम दस सार्वजनिक स्थलों पर समुचित आकार के पोस्टर के जरिए उम्मीदवारों के बारे में जानकारी आम मतदाताओं को देने का निर्देश दिया है।