पटना से बड़ी खबर है जहां सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रोपर्टी डीलर सत्येंद्र कुमार सिंह की अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात बेऊर के बतौरा रोड में हुआ जहां सत्येंद्र कुमार सिंह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे।
बताया जाता है कि इसी दौरान करीब तीन की संख्या में आए अपराधियों ने बाइक से पहुंचकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इसमें एक गोली मिस हो गई लेकिन चली पांच गोलियों में एक जाकर सीधे सत्येंद्र के सिर में लगी और जमीन कारोबारी वहीं ढेर हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते और फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना के बाद आनन फानन गांव वालों की मदद से परिजन अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची बेऊर थाना पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पटना एम्स पोस्टमार्टम कराने भेज दिया।
बताया जाता है कि वहां मोजूद अन्य लोगों ने ही परिजनों को खबर दी। इसके बाद परिजन मौके पर भागे भागे आये और सत्येंद्र को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज़ खंगाली जा रही है।