भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी (Senior BJP leader Sushil Kumar Modi) ने खान एवं भूतत्व मंत्री डॉ. रामानंद यादव की ओर से लगाये गये आरोप का जवाब दिया है। सुशील मोदी ने आरोप सही साबित होने पर अपनी संपत्ति लालू परिवार को गिफ़्ट करने तक का ऐलान कर दिया है। यही नहीं उन्होंने झूठा आरोप लगाने वालों पर मानहानि का मुक़दमा करने तक की बात कही है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार,प्रदेश के खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सुशील मोदी जुमलेबाज हैं। उनके जैसा दबंग नेता पूरे बिहार में नहीं होगा। मंत्री ने आरोप लगाया था कि डिप्टी सीएम रहते सुशील कुमार मोदी ने पटना की लोदीपुर और खेतान मार्केट की जमीन पर कब्जा किया। उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम से उनकी हनक का पता चलता है। रामानंद यादव ने कहा था कि हम सुशील मोदी के साथ ही उनकी पत्नी, भाई और भाई की पत्नी की संपत्ति की जांच कराएंगे।
सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा है ‘पटना का खेतान मार्केट लालू की कृपा से 1995 में तैयार हुआ। लोदीपुर का मॉल किसका है मुझे पता नहीं। ये दोनों संपत्ति यदि मेरी या मेरे परिवार की है तो आज ही मैं लालू परिवार को गिफ़्ट करने के लिए तैयार हूं। झूठा आरोप लगाने वालों पर मानहानि का मुक़दमा करूंगा।’
उल्लेखनीय है कि खान एवं भूतत्व मंत्री डॉ. रामानंद यादव ने पिछले दिनों कहा था कि बिहार के डिप्टी सीएम रहते सुशील मोदी ने लोदीपुर और खेतान मार्केट की जमीन पर कब्जा जमाया।