मुख्य बातें: प्लास्टिक का नहीं करें उपयोग, अधिक से अधिक लगायें पौधा, पानी का करें बचाव : जिलाधिकारी, बेनीपट्टी के ढ़ंगा में जनसंवाद, डीएम-एसपी सहित अन्य आलाधिकारी व जनप्रतिनिधि हुए शामिल, देशज टाइम्स फोटो: बेनीपट्टी के ढ़ंगा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में डीएम को मिथिला पेंटिंग भेंट करते मुखियागण
बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। प्रखंड के ढ़ंगा पंचायत स्थित काली मंदिर परिसर में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, उपविकास आयुक्त विशाल राज, एसडीएम मनीषा, डीएसपी नेहा कुमारी सहित अन्य आगत अतिथियों व अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर मुखिया अवध किशोर झा, सुनील कुमार, पम्मी कुमारी, कारी साह, अख्तर हुसैन और मुखिया प्रतिनिधि मो. फारूक ने सभी आगत अतिथियों का मिथिला की रीति रिवाज के अनुसार पाग दोपटा व मिथिला पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मनीषा, नेहा, निधी और काजल ने स्वागत और गोसाउनिक गीत प्रस्तुत कर किया।
वहीं शिक्षक मनोज कामत के नेतृत्व व कलाकार सुभद्रा झा के स्वछता पर आधारित गायन के बीच मध्य विद्यालय ब्रह्मापुरा के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जनसंवाद कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आमजन सहित काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
जनसंवाद कार्यक्रम में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी एवं विकास की योजनाओं की जानकारी अत्यंत जरूरी है। समाज सुधार अभियानों के द्वारा सामाजिक स्तर पर भी बहुत परिवर्तन आया है। लड़कियां शिक्षा क्षेत्र में काफी बढ़ी हैं।
शराब बंदी, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर रोक, महिलाओं को आरक्षण इत्यादि ने महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाई है। लिंग भेद में कमी आई है। भ्रूण हत्या पर रोक लगी है। कन्या के जन्म को प्रोत्साहन मिला है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ने वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवाओं को समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान किया है तथा आर्थिक रूप से सबल बनाया है।
डीएम ने कहा कि हर घर से कचड़े का उठाव कराया जा रहा है। स्वछता एवं कचरा प्रबंधन कार्यक्रम में सभी का सह्ययोग अपेक्षित है। सोख्ता, जंक्शन चैम्बर एवं नाली आउटलेट के माध्यम से जल संरक्षण का कार्य किया जा रहा है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थी उठा रहे हैं। कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षित युवा में कम्प्यूटर, व्यवहार कौशल एवं भाषा कौशल में गुणात्मक वृद्धि आई है। सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाकर विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं।
एसपी सुशील कुमार ने कहा कि मोटरसाइकिल रैली की ओर से जिले के सभी क्षेत्रों में पहुंचकर लगभग 50000 से भी अधिक लोगों से मिलकर उनका फीड बैक लिया गया है। मधुबनी पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत करीब 200 लोगों की चोरी या खो गई मोबाइल को वापस दिलवाकर उनके चेहरे पर रौनक लाने का भी काम किया है।
उन्होंने कहा कि डायल नंबर 112 का जरूर उपयोग करे। यह 24 घण्टे की सेवा है। इस सेवा के तहत वर्तमान में औसतन 12 मिनट में मधुबनी पुलिस आपकी सहायता के लिए उपलब्ध हो जाती है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2023 से अबतक 2 लाख लीटर देशी-विदेशी शराब जप्त की गई है। साथ ही 335 कुख्यात अपराधियो की गिरफ्तारी भी की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में आज पूरे देश मे सबसे अधिक महिलाएं कार्यरत है।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन नरेश भीमसारिया, डीपीआरओ परिमल कुमार, एसडीएम मनीषा, एसडीपीओ नेहा कुमारी, सर्किल इंस्पेक्टर आरके निराला, सीओ सह प्रभारी बीडीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता, एमओ रोहित रंजन, सांख्यिकी पर्यवेक्षक देब नारायण महतो, जीविका के प्रान्तोस मिश्र, टीवीओ ललन कुमार, बीसीओ महेश गुप्ता, प्रभारी बीईओ इशरार अहमद, पीओ जितेंद्र कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा. सुशील कुमार, पीएचसी प्रभारी डा. पीएन झा, सामाजिक सुरक्षा निदेशक आशीष अमन,
स्वछता अभियान के बीसी त्रिलोक झा, ढ़ंगा सरपंच विनोद कुमार, पूर्व पंसस देवकुमार राउत, पंचायत सचिव भवेन्द्र मिश्र, नवनीत तिवारी, सन्नी कुमार, राहुल कुमार, राजू कुमार, कुशेश्वर पासवान, प्रमोद चौधरी, मनोज कुमार साह, हेल्थ मैनेजर सुशील कुमार, प्रमोद यादव, पवन कुमार, अखिलेश राम, आनंद मोहन चौधरी सहित अन्य मौजूद थें।