
पटना। कोरोना की दूसरी लहर के बीच बुधवार से राज्य के 27 हजार स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। अनुबंध पर बहाल इन स्वास्थ्यकर्मियों ने राज्य सरकार से 9 सूत्री मांग की है।
संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की मांग है कि उनका वेतन पुनरीक्षण कर मानदेय में बढ़ोतरी की जाए। उन्हें पारिवारिक पेंशन और अन्य लाभ दिए जाएं। कोविड से संबंधित काम में लगे संविदा कर्मचारियों का 50 लाख का बीमा किया जाए। सभी कर्मचारियों का दुर्घटना और स्वास्थ्य बीमा कराया जाए।
साथ इन लोगों ने मांग की है कि कोरोना ड्यूटी के दौरान मौत होने पेंशन सहित अन्य मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। हड़ताल बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति कर्मी संघ के आह्वान पर की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया था।