
Madhubani News। Jhanjharpur News। रजाई सेंटर जेनरेटर की चिंगारी से जलकर राख हो गया है जिससे लाखों का नुकसान का अनुमान है। मामला, नगर थाना क्षेत्र का है जहां जेनरेटर की चिंगारी ने विनाशकारी रूप धारण करते हुए फारुख रजाई सेंटर को पूरी तरह जलाकर राख कर दिया।
Madhubani News। Jhanjharpur News । रक्तमाला स्थान के समीप भीषण अग्निकांड
घटना झंझारपुर नगर थाना के रक्तमाला स्थान के समीप का बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रजाई सेंटर के रूई स्टॉक, जेनरेटर सेट, रूई धुनने वाला मशीन,कपड़े और रजाई एवं बगल के मनोज कुमार हेयर कटिंग सैलून में भी आग लग गई और दुकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। सैलून के मालिक ने बताया कि सैलून में रखे कुर्सी, टेबल, शीशा इत्यादि जलकर राख हो गया है। सैलून में लगभग दो लाख की क्षति का होना बताया गया है।
Madhubani News। Jhanjharpur News । कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू
वहीं, फारुख रजाई सेंटर के मालिक ने बताया कि चार लाख से अधिक की क्षति हुई है। घटना गुरुवार की सुबह 8 बजे के आस पास की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही झंझारपुर अनुमंडल के अग्निशन स्टेशन से 3 यूनिट अग्निशमन दस्ता ने घटना स्थल पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रजाई सेंटर में आग लगने का कारण जेनरेटर से निकलने वाली चिंगारी बताया जा रहा है।