पटना,देशज न्यूज। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने प्रदेश की नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि बिहार में राक्षसी राज कायम हो गया है। यहां चंद पैसों के लिए लोग हत्या जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं।
पटना में एक दूध बुथ संचालक की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब दूध बुथ संचालक मंदिर में पूजा कर रहे थे। (Rabri attacks law and order situation)
अपराधियों ने मंदिर में पूजा करने के दौरान ही उन्हें गोली मार दी। घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से आहत राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट और मृतक की बेटी का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है….बिहार में राक्षसी राज का साक्षात सबूत।(Rabri attacks law and order situation)
पटना में दिन-दहाड़े महज 100 रुपये के लिए सुधा बूथ के संचालक की हत्या कर दी गई। मृतक की बेटी कह रही है पापा मंदिर में पूजा कर रहे थे तभी अपराधी ने सिर में गोली मार दी और सूबे के मुखिया को अपराध के आंकड़ों पर नजर ही नहीं है।(Rabri attacks law and order situation)
You must be logged in to post a comment.