back to top
27 नवम्बर, 2025

राबड़ी देवी को नया सरकारी आवास अलॉट, पुराना घर खाली करने का निर्देश; सियासत गरमाई

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर आवास को लेकर हलचल तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी को नया सरकारी आवास आवंटित किया गया है, जिसके बाद उन्हें अपना दशकों पुराना ठिकाना खाली करना होगा। इस फैसले पर जहां सत्ता पक्ष इसे सरकारी प्रक्रिया बता रहा है, वहीं विपक्ष ने इसमें गहरी साजिश की बू आने का आरोप लगाया है।

- Advertisement - Advertisement

नीतीश सरकार के भवन निर्माण विभाग ने बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राबड़ी देवी को हार्डिंग रोड पर स्थित आवास संख्या-39 आवंटित किया है। इस आवंटन के साथ ही उन्हें 10 सर्कुलर रोड स्थित अपना वर्तमान आवास खाली करने का निर्देश दिया गया है। विभाग की ओर से मंगलवार (25 नवंबर, 2025) को इस संबंध में आधिकारिक पत्र भी जारी कर दिया गया है।

- Advertisement - Advertisement
यह भी पढ़ें:  उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा झटका: बेटे को मंत्री बनाने पर पार्टी में बगावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित कई नेताओं ने छोड़ी पार्टी

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने इस पूरे घटनाक्रम को एक राजनीतिक साजिश करार दिया है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि यह सरकार की बदले की भावना से की गई कार्रवाई है और उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।

- Advertisement -

सरकार का क्या है कहना?

इस मामले पर सत्ता पक्ष के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार (26 नवंबर, 2025) को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह सामान्य सरकारी प्रक्रिया है। उन्होंने स्पष्ट किया, “यह जिस विभाग के तहत का मामला है, नियम के अनुसार हर बार नई सरकार आती है, आवास बदलने का, आवास आवंटन का एक तय प्रक्रिया है, उसके तहत ही यह सब हो रहा है।”

यह भी पढ़ें:  Ayodhya पर Bihar के Deputy CM का तीखा बयान: "बाबर का कोई औलाद बाबरी मस्जिद नहीं बना सकता"

वहीं, मंत्री नितिन नवीन ने भी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव को सरकारी आवास खाली करने के नोटिस पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “यह एक सरकारी प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया के तहत विधायकों को उनकी श्रेणी के अनुसार आवास आवंटित किया जाता है। यहां ऐसा कोई विषय नहीं है जिस पर मैं कोई प्रतिक्रिया दूं।” उन्होंने जोर देकर कहा कि यह पूरी तरह से प्रशासनिक मामला है।

यह भी पढ़ें:  पूर्व सांसद अजय निषाद को 6 साल बाद मिली बड़ी राहत, आचार संहिता उल्लंघन मामले में हुए आरोप मुक्त

‘बाबरी मस्जिद’ पर भी बोले विजय सिन्हा

इसी बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद से जुड़े पोस्टर लगाए जाने के मुद्दे पर भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “दोबारा इस देश में कोई बाबर पैदा नहीं होगा जो बाबरी मस्जिद का नींव रख दे। भारत माता की संतानें जाग चुकी हैं। कोई बाबर की औलाद बाबरी मस्जिद भारत में नहीं बनाएगा। भारत में भगवान राम और मां जानकी का मंदिर ही बनेगा।”

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

पूर्णिया के GD गोयनका पब्लिक स्कूल ने लहराया परचम, निरीक्षण टीम ने जमकर की तारीफ

पूर्णिया न्यूज़: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करना किसी भी संस्थान के लिए...

IAS संजीव हंस के करीबी ठेकेदार रिशुश्री पर ED का शिकंजा, 9 ठिकानों पर छापेमारी में 33 लाख कैश बरामद

राजधानी पटना सहित बिहार के कई शहरों में शुक्रवार की सुबह से ही सरकारी...

रोसड़ा नगर परिषद में बड़ी कार्रवाई: कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों से करोड़ों की नकदी-जेवर बरामद, मचा हड़कंप

समस्तीपुर। रोसड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने पूरे नगर परिषद क्षेत्र...

ऑपरेशन थिएटर में मरीज, डॉक्टर साहब घर पर! मुजफ्फरपुर MCH में जान से खिलवाड़ पर मचा बवाल

मुजफ्फरपुर न्यूज़ बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर अक्सर सवाल उठते हैं, लेकिन इस बार मुजफ्फरपुर...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें