बिहार में पिछले पंद्रह दिनों से लू चल रही है। पारा 43 डिग्री के पार है। वहीं, इस भीषण गर्मी (Bihar Heatwave Alert) के बाद लोगों को बड़ी राहत की उम्मीद है जिसकी पहली झलक आज पटना में दिखी है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
पिछले दो दिनों के दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश (Bihar Rain Forecast) का अलर्ट जारी किया गया है।
मंगलवार को पटना का मौसम अचानक बदल गया। आसमान में अनायास बादल छा गए और कुछ समय बाद मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश शुरू हो गई।
इससे लोगों को काफी राहत मिली। बीते एक सप्ताह से प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है और इसी बीच ठंडी हवा के साथ हुई बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है।
हालांकि मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भीषण लू और लहर का भी पूर्वानुमान जारी किया हुआ है, लेकिन इसी बीच सुबह के समय पटना में हल्की बारिश होने से मौसम थोड़ा ठंडा हुआ है।
पटना के अलावा भोजपुर और अरवल में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग की मानें तो एक ट्रफ पूर्वी बिहार से छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ होते हुए तेलंगाना तक औसत समुद्र तल से 0।9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है।
इसके प्रभाव से पश्चिमी बिहार के कुछ हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहने और मंगलवार को कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे के बारिश का भी पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को रोहतास, चंपारण में हल्की वर्षा तो अररिया, सुपौल और खगड़िया में भीषण लू की चेतावनी जारी की है। शेखपुरा, भागलपुर और बाका में लू का अलर्ट जारी किया है।
वहीं, पटना में अचानक मौसम बदल गया। तेज हवा के साथ कुछ देर हल्की बारिश हुई। बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दी है।
हालांकि, मौसम विभाग ने प्रदेश में 11 जून तक गर्मी से राहत नहीं मिलने की उम्मीद जताई थी, लेकिन एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
सोमवार दोपहर को भी अचानक कुछ जिलों का मौसम बदल गया था। पटना, छपरा, बांका, जहानाबाद, बगहा में बादल छा गए थे। जहानाबाद में हल्की बूंदाबांदी हुई थी।