मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी आशुतोष शाही और उनके दो बॉडीगार्ड की हत्या के बाद मुजफ्फरपुर और शिल्क नगरी भागलपुर में फिर जमीन कारोबारी की नृशंस हत्या हो गई है।
भागलपुर में थाना के हरनाथचक में टावर के पास अपराधियों ने जमीन ब्रोकरी करने वाले हरनाथचक निवासी बैजनाथ यादव के पुत्र पप्पू यादव उर्फ पोकला यादव को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। वहीं उसके साथ मौजूद एक अन्य सहयोगी ब्रह्मदेव सिंह के पुत्र हेमनारायण सिंह को भी गोली मारकर जख्मी कर दिया।
पप्पू यादव को अपराधियों ने तीन गोली कनपट्टी में दाग दी। तीन गोली सीना, पेट में लगी है। पप्पू यादव की मौके पर ही मौत हो गई। पप्पू यादव को बचाने आए हेम नारायण उर्फ हेमी सिंह को भी अपराधियों ने गोली मार दी।
गोली जांघ में गोली लगी है। परिजनों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। वहां से बेहतर इलाज के लिए भागपुर अस्पताल रेफर कर दिया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण , गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार अस्पताल पहुंच कर घटना का जानकारी ली। जानकारी के अनुसार अनुमंडल अस्पताल से पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। कहना हैं घटना के समय मौके पर वह भी मौजूद था।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी है। पप्पू यादव जमीन खरीद फरोख्त करता था। परिजन का कहना कि पूर्व में पप्पू यादव को झुठे केस में फंसाया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया।
वहीं, मुज़फ़्फ़रपुर के पारू थाना क्षेत्र के छपराअस गांव में जमीनी विवाद में एक की हत्या कर दी गई। तीन लोग घायल हो गये। कुछ जमीन और एक सिमर के पेड़ को लेकर बीती रात चाचा भतीजे के बीच जमकर मारपीट हुई।
घटना में तीन लोग एक ही परिवार के गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पारू थाना पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। घायल तीनों को बेहतर इलाज के लिए पारू पीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि आपसी विवाद का मामला है पूर्व में भी दोनों का जेल जा चुका है एक ही परिवार का मामला है। मारपीट की घटना में एक की मौत हो गई है। वहीं, अन्य घायलों को भी अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दोनों पक्षों से कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है फिलहाल स्थिति सामान्य है पुलिस की टीम नजर बनाई हुई है।