Bihar News| Ara Crime News| घर के दरवाजे पर रिटायर्ड प्रिंसिपल के बेटे को गोलियों से भूना। जहां, बड़ी खबर आरा के नवादा थाना क्षेत्र का है। यहां बीती रात बर्थडे पार्टी से लौटते ही घर के दरवाजे पर पूर्व से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने विष्णु नगर बैंक कॉलोनी मोहल्ले में तांडव मचाया। जहां, रिटायर्ड प्रिंसिपल के बेटे को उसके घर के दरवाजे पर गोली मार दी।
Bihar News| Ara Crime News|प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटा था उत्कर्ष
हथियारबंद अपराधियों ने रिटायर्ड प्रिंसिपल सुरेंद्र प्रसाद सिंह के 29 वर्षीय बेटे उत्कर्ष आनंद को उस दौरा गोलियों से भून डाला, जब वह अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। तत्काल उन्हें स्थानीय बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां, चिकित्सक उनके शरीर में लगी चार गोलियों को निकालकर आगे की चिकित्सा में जुटे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि उनका ऑपरेशन कर लिया गया है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Bihar News| Ara Crime News| मार दी चार गोली
जानकारी के अनुसार,उत्कर्ष की किसी से दुश्मनी नहीं थी। वह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते थे। अपराधियों ने उन्हें चुन-चुनकर गोली आराम से मारी है जहां एक गोली बाएं साइड पंजरी, दूसरी बाएं हाथ, तीसरी दाएं साइड सीना और चौथी बाएं साइड पीठ में लगी है। पुलिस हर एंगिल से जांच में जुटी है।
Bihar News| Ara Crime News| ग्रीन हेवन रिजॉर्ट से लौटते ही अपराधियों ने घर के दरवाजे पर खेला खूनी खेल
Bihar News| Ara Crime News| पुलिस एक्शन में
वारदात के बाद पुलिस ने जीरो माइल के समीप स्थित मोहल्ला में छापेमारी कर मुख्य आरोपित के भाई को उठाया है। उसके पास से कारतूस बरामद होने की सूचना है। अभी छापेमारी चल रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी गजेंद्र नाम का शख्स है। साथ ही, उसके दो अन्य साथी भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि इन अपराधियों पर पहले भी अपराध के आरोप हैं। फिलहाल पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
Bihar News| Ara Crime News| पूरे इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से पहले कभी नहीं सामना हुआ। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उत्कर्ष के पिता सुरेंद्र प्रसाद सिंह का आरोप है कि गजेंद्र ने 9 मई को भी मोहल्ले के एक अन्य व्यक्ति पर फायरिंग की थी।
Bihar News| Ara Crime News| परिजनों से पूछताछ
उनका कहना है कि गजेंद्र ने उनके बेटे पर यह कहते हुए गोली चलाई कि उसने उसकी किसी बात की शिकायत की थी। वहीं, सदर एएसपी परिचय कुमार और नवादा थानाध्यक्ष कमलजीत पुलिस बल के साथ आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। जख्मी युवक के स्वजनों से मिल घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।