
Muzaffarpur News | राजद विधायक के चचेरे भाई पड़े Fake CID Officer की फेर में, अपराधियों ने सब कुछ लूटा…जहां मुजफ्फरपुर में राजद विधायक अमर पासवान के चचेरे भाई राजेश पासवान से फिल्मी स्टाइल में अपराधियों ने आराम से ठगी की है। सभी अपराधी सीआईडी ऑफिसर बनकर आए थे।
Muzaffarpur News| पीछे से आवाज देकर रूकवाया
जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने बाइक से अहियापुर स्थित अपने आवास से नारायणपुर जा रहे राजेश पासवान को बालुघाट स्थित नारायण सिंह कॉलेज के पास पीछे से आवाज देकर रूकवाया। अपराधी दो बाइक पर सवार थे। पीछे से जोर से आवाज लगाई अरे रूको। जब राजेश पासवान रूके। तो, खुद को सीआईडी अफसर बताते अपराधियों ने कहा बहरे हो क्या, सुनाई नहीं देता…।
Muzaffarpur News| पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
और अब राजेश पासवान पुलिस के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। जहां, वारदात सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बांध रोड की है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
Muzaffarpur News| खुद को सीआईडी ऑफिसर बताने वाले अपराधियों ने यह कहकर झांसा दिया कि
जानकारी के अनुसार, राजेश पावान को रोककर खुद को सीआईडी ऑफिसर बताने वाले अपराधियों ने यह कहकर झांसा दिया कि अभी अभी चाकू मारकर चेन और अंगूठी की बड़ी लूट हुई है। हमलोग उसी की तहकीकात कर रहे हैं।
Muzaffarpur News| आप ऐसा कीजिए अपनी चेन और अंगूठी उतारकर डिक्की में रख लीजिए
आप ऐसा कीजिए अपनी चेन और अंगूठी उतारकर डिक्की में रख लीजिए। जैसे ही उन्होंने ऐसा किया। अपराधियों ने इसे अपने साथ लाए कागज में पैक करवाया। फिर पॉकेट में डाल दिया। बाद में पॉकेट से निकालकर डिक्की में रख दिया…मगर यह तो झांसा था।
Muzaffarpur News| सिकंदरपुर थाने में मामला दर्ज, जांच
जानकारी के अनुसार, मामला सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बालूघाट स्थित मंदिर के समीप की है। इस घटना को लेकर उन्होंने सिकंदरपुर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले की जांच आवेदन के आधार पर की जा रही है। मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।