back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

पटना में RJD का महाभारत…लालू ब्रह्मा तो तेजस्वी बने CM नीतीश के सारथी, PM मोदी को बताया अहंकारी,

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दशहरा पर राजद का नया पोस्टर सामने आया है। इसमें, लालू को ब्रह्मा बताया गया है। वहीं, तेजस्वी सीएम नीतीश कुमार के सारथी बने हैं। इस पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी को अहंकारी बताया गया है। पढ़िए पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, राजद के प्रदेश कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में राजद सुप्रीमो लालू यादव को भगवान विष्णु, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महाभारत का अर्जुन और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भगवान कृष्ण के रूप में दिखाया गया है। इसके साथ पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी दिखाया गया, जिन्हें अहंकार का प्रतीक के रूप में बताया गया है।

वहीं, भगवान विष्णु महेश के साथ-साथ कई भगवानों के रूप में सारे विपक्षी पार्टियों के नेताओं को दिखाया गया है। सीएम नीतीश कुमार को अर्जुन और उनके सारथी के रूप में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को दिखाया गया है।

दशहरा के मौके पर राजद ने राजद सुप्रीमो लालू यादव का एक अलग सा पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में राजद ने अपने आप को सभी विपक्षी दलों का नेता बताते हुए राज्य से लेकर केन्द्र तक के राजनीति को लपेटने की कोशिश की है।

चर्चा होने लगी है कि मिशन 2024 को लेकर राजद ने भी कमर कस ली है। इस पोस्टर के मध्य में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद हैं। उन्हें भारतीय जनता पार्टी के विरोध में खड़े तमाम दलों के केंद्र में दिखाने की कोशिश की गई है। इस पोस्टर में भाजपा के विरोध में खड़े प्राय: सभी नेताओं को शामिल किया गया है। पोस्टर में लालू प्रसाद समेत कुल 15 नेता हैं।

पोस्टर इसमें लिखा है ‘आ अब 2024 में सीधे हस्तिनापुर (नई दिल्ली ) पर चढ़ाई बा।’ पोस्टर में लालू यादव के दाएं राहुल गांधी हैं जबकि बाएं सोनिया गांधी हैं। साथ ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के सपा नेता अखिलेश सिंह यादव, शरद पवार के साथ-साथ तमाम विपक्षी दलों के नेता भी हैं।

यह भी पढ़ें:  मुफ्त ज़मीन और दोगुना पैकेज! Bihar में लगाइए उद्योग – पाओ डबल लाभ@दोगुना सब्सिडी और जीएसटी –CM Nitish का नया निवेशकों के लिए औद्योगिक पैकेज- खुला खजाना – मिलेगा विशेष पैकेज

इस पोस्टर में तेजस्वी यादव को कृष्ण तो नीतीश कुमार को अर्जुन के रूप में दिखाया गया है। पोस्टर में तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार से कह रहे हैं कि आपके साथ पहले के चक्रधारी और अबके लालटेन धारी हैं।

दशहरा के अवसर पर राजनीति के ये चेहरे आसमान से युद्ध को देख रहे हैं। महाभारत युद्ध में पांडवों को ताकत दे रहे हैं। भाजपा विरोधी पार्टियों के इन्हीं नेताओं के बारे में राजद के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा था कि इन्हें एकजुट करना तराजू पर मेढ़क तौलने के समान है। दिलचस्प यह कि राजद की इस नेत्री ने सारथी के रूप में कृष्ण की जगह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को दिखाया है और अर्जुन की जगह तीर चलाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को।

यह भी पढ़ें:  Samastipur के दो मासूम भाई-बहनों की Patna में संदिग्ध मौत, कार से मिली लाशें, टीचर पर शक, मां बोली-डबल मर्डर

इस बार दिल्ली फतह कर लेनी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाथ में तीर धनुष लिये रथ पर बैठे हुए दिखाया गया है जबकि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रथ को चलाते नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में लालटेन है। इस पर एक स्लोगन भी लिखा हुआ है कि वर्ष 2024 का जो मिशन है, उस पर आगे बढ़ो पार्थ।

यह भी पढ़ें:  Samastipur के दो मासूम भाई-बहनों की Patna में संदिग्ध मौत, कार से मिली लाशें, टीचर पर शक, मां बोली-डबल मर्डर

पोस्टर में सारथी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि ‘लालटेन की रोशनी में एक-एक तीर सही निशाने पर लगाएं पार्थ! याद है न मिशन 2024, हस्तिनापुर, नई दिल्ली महाविजय ! घबराईए नहीं, पार्थ, आपके साथ पहले के चक्रधारी और अब के लालटेनधारी जो हैं।’

इस पोस्टर में राजद के उस नेता का फोटो ही नहीं है जो महाभारत युद्ध को हमेशा याद करते रहे हैं और खुद को कृष्ण और तेजस्वी को अर्जुन बताते रहे हैं। हम बात कर रहे हैं वन पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव की। पोस्टर में किनारे की तरफ नरेन्द्र मोदी और अमित शाह का फोटो है। मोदी पर लिखा है- अहंकार का प्रतीक और अमित शाह पर लिखा है- अधर्म का प्रतीक।

साथ ही इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी तस्वीर लगी है और उसके नीचे लिखा हुआ है कि किसी की नहीं सुनने वाला सिर्फ अपनी मन की बात करने वाला अहंकार का प्रतीक। पोस्टर में लगे गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर के नीचे लिखा है इंसान को इंसान से लड़ाने वाला अधर्म का प्रतीक।

जरूर पढ़ें

बाइक चोरों का आतंक! सुबह पूजा और शाम सब्ज़ी – दोनों वक्त चोर सक्रिय! गौतमाश्रम और ब्रह्मपुर से 2 बाइकें 1 ही दिन गायब

जाले और कमतौल समेत आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाएं एक गंभीर चिंता...

रजा चौक पर क्यों भड़की भीड़? आपत्तिजनक तख्तियां, पिटाई-कार्रवाई का क्या है सच? पढ़िए भरवाड़ा में बवाल!

स्वतंत्रता दिवस पर दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा में बवाल! रजा चौक पर...

Darbhanga में किशोर का अपहरण! कार से उठाया,मांगी 30 लाख फिरौती… मोबाइल ऑन-ऑफ, मगर ये सोनकी पुलिस है…

दरभंगा में 30 लाख के लिए 16 वर्षीय किशोर का अपहरण! पुलिस ने सकुशल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें