देश को नया संसद भवन मिल गया है। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इसको लेकर सियासी गरमी भी हाई पर है। खासकर, नए संसद भवन को लेकर बिहार में सियासी घमासान लगातार तेज होती हा रही है।
रविवार को आरजेडी ने नए संसद भवन की तुलना एक ताबूत से की थी। इसके बाद पटना से लेकर दिल्ली तक सियासत तेज हो गई। एक बार फिर आरजेडी ने ट्वीट कर सेंगोल पर सवाल उठाया है। हालांकि ट्वीट में सेंगोल का जिक्र नहीं किया गया है।
माना जा रहा है कि परोक्ष रूप से ही सही, सेंगोल पर ही सवाल उठाया गया है। आरजेडी के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है कि ‘क्या आपने हाल-फिलहाल यह फिल्म देखी है, जिसमें एक बहुत बड़े कलाकार हाथ में कुछ जानी-पहचानी वस्तु पकड़े हुए है? कलाकार और फिल्म का नाम बताने की कृपया करें।
विपक्ष के 21 दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया। उनकी मांग थी कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री के बजाय राष्ट्रपति के हाथों हो।
हालांकि ऐसा हुआ नहीं। ये लड़ाई जुबानी होते हुए ट्वीटर की तरफ मुड़ गई। राजद ने संसद भवन के उद्घाटन के दौरान कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया जिसको लेकर सियासी हलचल जोर पकड़ लिया था।
ट्वीट में नए संसद की तुलना ताबूत से किए जाने को लेकर भाजपा सहित कई अन्य दलों ने भी इसे गलत बताया। लेकिन राजद बैकफूट पर आने को तैयार नहीं है। एक और नया ट्वीट राजद की तरफ से किया गया है।
इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके हाथ में लिए सेंगोल की तुलना किसी और से की गई है। जिसके बाद से भाजपा, राजद पर उफनाई हुई है।
दरअसस, आरजेडी ने एक फोटो ट्वीट किया है। फोटो में दिवंगत दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी हैं। अमरीश पुरी के हाथ में कुछ है। अमरीश पुरी ने हाथ में जो पकड़ रखा है, उसी को लेकर सवाल किया है।
आरजेडी ने कलाकार और फिल्म का नाम पूछा है। हालांकि अपने ट्वीट में सेंगोल का जिक्र नहीं किया है। माना जा रहा है कि परोक्ष रूप से आरजेडी ने सेंगोल पर ही सवाल उठाया है।
जानकारी के अनुसार, RJD ने दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी की फोटो शेयर की है। इस फोटो में एक्टर ने जो हाथ में पकड़ रखा है, उसे लेकर RJD ने सवाल किये हैं। बिना सेंगोल का जिक्र किये RJD ने सेंगोल पर ही सवाल उठाए हैं।
इससे पहले RJD ने नए संसद भवन को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसे लेकर काफी सियासी हंगामा हुआ था। दरअसल,RJD ने एक ताबूत और नए संसद भवन को अगल-बगल दिखाते हुए पूछा था कि यह क्या है?
संसद के उद्घाटन के दौरान एक चीज काफी चर्चा में रही। वो थी सत्ता हस्तांतरण का प्रतिक ‘सेंगोल’। प्रधानमंत्री मोदी को पूरे विधि विधान एक साथ सेंगोल सौंपा गया। जिसे उन्हेनें नए संसद भवन के लोकसभा में अध्यक्ष की कुर्सी के ठीक बगल में स्थापित किया।
सेंगोल को लेकर भी खुब सियासी बहस देखने को मिली। लेकिन एक बाद फिर इसे राजद ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलने का हथियार बना लिया। राजद की तरफ से एक तस्वीर पोस्ट की गई है। वहीं दूसरी तरफ अभिनेता अमरीश पुरी की तस्वीर है।
अमरीश पुरी भी अपने हाथ में कुछ पकड़े हुए दिख रहे हैं। इसके साथ ही लिखा गया है, क्या आपने हाल-फिलहाल यह फिल्म देखी है जिसमें एक बहुत बड़े कलाकार हाथ में कुछ जानी-पहचानी वस्तु पकड़े हुए है? कलाकार एवं फिल्म का नाम बताने की कृपया करें।