मोतिहारी। मुफस्सिल थाने के बैरिया बनकर एनएच के पास रविवार को पिकअप की ठोकर से दरभंगा समेत बेगूसराय और पिपरा के तीन युवकों की मौत हो गई।
मृतकों में साइकिल सवार पिपरा थाना क्षेत्र के चिंतामनपुर गांव के 56 वर्षीय नरेश शाह, बाइक सवार बेगूसराय जिले के वीरपुर वार्ड नंबर 3 के मो.खुशनूद और दरभंगा जिले के अल्लाहगंज शिवधारा के रहने वाले मो.नईम अंसारी हैं।
नरेश साह सरसों तेल का खाली टीन खरीदकर बेचने का काम करता था। वहीं बाइक सवार अपने व्यवसाय को लेकर मोतिहारी आये थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप चालक असंतुलित होकर पहले एक साइकिल सवार को कुचल दिया। वहीं साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक पर सवार दो युवकों को रौंद डाला। इससे तीनों की मौत मौके पर ही हो गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। क्षतिग्रस्त पिकअप, साइकिल व बाइक जब्त कर ली गयी है। तीन लोगों को कुचलने के बाद पिकअप असंतुलित होकर पलट गई। पिकअप का चालक फरार हो गया।
सदर अंचल के सीओ शिवाजी सिंह ने बताया कि सड़क हादसे की रिपोर्ट, मृतकों की डिटेल्स, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफआईआर की कॉपी परिवहन विभाग को सौंपेंगे। इसके बाद मुआवजे का प्रावधान किया जाएगा।