Madhubani News | मधुबनी के दो पुलिस पदाधिकारियों के साथ बड़ा Road accident हो गया है जहां, हादसे में PSI Surbhi Pandey की मौत हो गई है। वहीं PSI Dheeraj Pandey की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों पुलिस के युवा अधिकारी मधुबनी से विभागीय परीक्षा देकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान दोनों सड़क हादसे के शिकार हो गए।
Madhubani News | पसरा है पुलिस महकमे में मातमी सन्नाटा
इसमें गंभीर रूप से जख्मी पीएसआई सुरभि पांडेय की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। वहीं हादसे में जख्मी पीएसआई धीरज पांडेय जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। वहीं, महिला एसआई की मौत से पुलिस महकमे में मातमी सन्नाटा पसर गया है। जहां, पीएसआई सुरभि पांडेय अंधराठाढ़ी के रुद्रपुर थाने में थीं पोस्टेड थी। वहीं, धीरज पांडेय झंझारपुर थाने में पदस्थापित हैं। आप जो तस्वीर देख रहे हैं वह सुरभि पांडेय की फ़ाइल फोटो है।
Madhubani News | एनएच 27 पर अज्ञात वाहन की आए चपेट में
झंझारपुर/ अंधराठाढ़ी देशज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मधुबनी से विभागीय परीक्षा देकर लौट रहे झंझारपुर अनुमंडल थाना क्षेत्र के दो होनहार पुलिस पदाधिकारी में से एक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जहां उनका इलाज पटना के मेदांता अस्पताल में जारी है। जख्मी पुलिस कर्मी धीरज पांडे जिंदगी और मौत से जुझ रहे हैं। जबकि सुरभि पांडे की मौत हो गई है। झंझारपुर के मोहना के समीप एनएच 27 पर अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी।
Madhubani News | डीएमसीएच से पटना भेजा गया
हादसे में गंभीर रूप से घायल पीएसआई सुरभि पांडेय और पीएसआई धीरज पांडे दोनों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच ले जाया गया जहां हालत गंभीर होते देख मेदांता पटना ले जाया गया। जहां सुरभि पांडे की इलाज के दरम्यान मौत हो गई है जबकि धीरज पांडे का इलाज जारी है।
Madhubani News | झंझारपुर एसडीपीओ पवन कुमार ने
सुरभि पांडे झंझारपुर अनुमंडल के रूद्रपुर थाना में पदस्थापित थीं। वो बिहारशरीफ की रहने वाली थीं। मृतका सुरभि व जख्मी धीरज दोनों अविवाहित थे। वहीं धीरज पांडे झंझारपुर थाना में पदस्थापित थे और गया जिला के रहने वाले हैं। झंझारपुर एसडीपीओ पवन कुमार ने सड़क दुर्घटना में मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि धीरज पांडे रूद्रपुर छोड़ने जा रहे थे। घटना रविवार की देर रात की है।घटना के बाद से पुलिस महकमे में शोक की लहर है।



