back to top
16 अक्टूबर, 2024
spot_img

मुजफ्फरपुर-सोनबरसा NH 77 पर विधायक की गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर, वाहन दुर्घटनाग्रस्त, विधायक पटना रेफर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

सीतामढ़ी में डुमरा थाना क्षेत्र स्थित NH 77 पर RJD विधायक मुकेश यादव की गाड़ी की सामने से आ रही गाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में विधायक गंभीर रुप से (Road Accident Of MLA Mukesh Kumar Yadav On Muzaffarpur Sonbarsa NH 77) घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, विधायक मुकेश कुमार यादव पत्नी रिंकू कुमारी के साथ अपनी गाड़ी से जिला मुख्यालय स्थित कैलाशपुरी से नानपुर प्रखंड अंतर्गत अपने गांव जा रहे थे।

इस दौरान डुमरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 77 स्थित विश्वनाथपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी उनकी गाड़ी को बगल से टक्कर मारते हुए आगे निकल गई।

इस टक्कर से मुकेश कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। अंगरक्षक ने उन्हें तुरंत गाड़ी से बाहर निकाला. वहीं, दुर्घटना में वाहन चालक को कुछ नहीं हुआ।

मामला सोनबरसा एनएच 77 का है। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार एक वाहन ने विधायक की गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे एमएलए मुकेश कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।

मुजफ्फरपुर-सोनबरसा एनएच 77 पर रविवार को एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में बाजपट्टी के विधायक मुकेश कुमार यादव (Mukesh Kumar Yadav) गंभीर रूप से जख्मी हो गए।  विधायक का एक पैर भी टूट गया हैं।

घटना के बाद विधायक को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार, डुमरा थाना क्षेत्र स्थित NH 77 पर विश्वनाथपुर गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने बाजपट्टी के विधायक की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में विधायक गंभीर रुप से घायल हो गए।

इस घटना में विधायक मुकेश कुमार यादव की पत्नी बाल-बाल बची। इलाज के लिए शहर स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।

वहीं, इस सड़क दुर्घटना में उनका पैर फ्रैक्चर हो गया है, जिसे देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन ने विधायक की गाड़ी में टक्कर मार दी।

बताया जा रहा हैं कि विधायक किसी कार्यक्रम में शिरकत कर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। इस हादसे के दौरान विधायक की पत्नी उनके साथ था । हालांकि उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आई हैं।

आनन-फानन में घायल विधायक को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के जाले में ‘शराब का जखीरा’ सीज़, महिंदर साह की ‘किराना दुकान’ में मिली 244 लीटर ‘विदेशी-नेपाली’ शराब, परिवार ‘फरार’

जाले | आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र की पुलिस एवं सीएपीएफ द्वारा...

Darbhanga के जाले में ‘दुश्मनी की आग’ — विधवा विमला देवी का घर जला, 6 से 7 लाख का सामान स्वाहा, जानिए

जाले | नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 12 निवासी स्व. सत्यनारायण साह की विधवा...

Darbhanga के जाले में दबंगों का कहर — राधा देवी से मारपीट, लूटपाट, पिस्तौल दिखाकर दी जान से मारने की धमकी, छीना मंगलसूत्र

जाले | रेवढ़ा पंचायत के वार्ड एक निवासी महेंद्र दास की पत्नी राधा देवी...

Darbhanga में ‘साइबर डाका’ — ‘मीटर अपडेट’ करने के नाम पर ‘अधिवक्ता’ को लगाया चूना, 55 हजार 453 रुपये ‘हैक’, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

प्रभाष रंजन, दरभंगा | साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है। बहादुरपुर थाना...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें