पूर्वी चंपारण से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां भाई को राखी बांधकर लौट रही दो बहन की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, हादसे में एक युवक टुन्ना कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी है। हादसा स्टेट हाइवे 74 पथ पर रमपुरवा स्थित टेढका पुल के पास हुई है जब दोनों बहनें गोबिंदगंज थाना अंतर्गत इजरा नवादा वार्ड 8 के निवासी चालीस वर्षीय सुगांती देवी और 51 वर्षीय मनी कुंवर शुक्रवार को बाइक से घर लौट रही थीं।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
हादसे से नाराज स्थानीय लोगों ने परिजनों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर घंटों स्टेट हाइवे को ठप कर दिया। बाद में पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम हटवाया।
जानकारी के मुताबिक, सुगांती और मनी खजुरिया स्थित राजाराम टोला में अपने भाइयों को राखी बांधने गई थीं। राखी बांध कर दोनों एक बाइक से अपने घर लौट रही थीं। टुन्ना बाइक चला रहा था। इसी के दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दिया। इसमें दोनों की मौत हो गई जबकि टुन्ना की हालत गंभीर बनी हुई है।