मोतिहारी से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां, केसरिया थाना क्षेत्र के बैसखवा गांव के समीप अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी पश्चिम चम्पारण जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अमवा मझार निवासी 26 वर्षीय भरत पटेल को निशाना बनाया। पहले कर्मी को गोली मार दी फिर जख्मी हालत में वहीं छोड़कर कर्मी की बाइक लूटकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, भरत पटेल केसरिया स्थित आरोही फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। भरत पटेल कटहरिया गांव से लौट रहे थे। इसी दौरान बैसखवा गांव के समीप अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। लूटपाट करने लगे।
लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली भरत की बांह में लगी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी भरत को इलाज के लिए मोतिहारी लाया गया है। शहर के छतौनी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है।