Madhubani News| Jayanagar News| हार्डवेयर व्यवसायी के घर हथियार बंद डकैतों का तांडव दिखा है। डकैतों ने छह लाख की संपत्ति पर डाका डालते हुए भवन निर्माण सामग्री विक्रेता के घर जमकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। छह लाख की संपत्ति लूटकर सभी फरार हो गए। पुलिस तफ्तीश में जुटी है। वारदात, देवधा थाना क्षेत्र के भगवती चौक के निकट का है।
Madhubani News| Jayanagar News| भगवती चौक के निकट, भीषण डकैती
जयनगर के देवधा थाना क्षेत्र के भगवती चौक के निकट बीते सोमवार की देर रात भवन निर्माण सामग्री के विक्रेता अजय पंजियार के घर पर हथियार बंद अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया जिसमें नकद समेत करीब छह लाख मूल्य की सम्पत्ति लूट ली।
Madhubani News| Jayanagar News| हथियार बंद अपराधी छत के रास्ते घर में प्रवेश करते मचाया तांडव
व्यापारी अजय पंजियार ने बताया कि देर रात 9 से 10 की संख्या में हथियार बंद अपराधी छत के रास्ते घर में प्रवेश कर गये। उन्होंने बताया कि चार अपराधियों के पास पिस्टल थे तथा अन्य के पास फरसा, कुल्हाड़ी एवं अन्य हथियार थे। अपराधियों ने करीब डेढ़ लाख नगद तथा महिला के पहने सोने के आभूषण करीब 5-6 भर जो करीब चार लाख रूपये मूल्य के थे।
Madhubani News| Jayanagar News| थानाध्यक्ष प्रीति भारती ने बताया
इसके साथ ही चांदी के ग्लास,प्लेट,तीन मोबाइल समेत अन्य सामान बताये गये हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। थानाध्यक्ष प्रीति भारती ने बताया कि 8 की संख्या में अपराधियों की ओर से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।
Madhubani News| Jayanagar News| अपराधियों की शिनाख्त व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
अपराधियों की शिनाख्त व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर पुलिस घर में लगे सीसीटीवी फूटेज खंगालने में जुट गई है।ताकि अपराधियों की शिनाख्त हो सके। वहीं घटना स्थल पर पहुंचने के बाद जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार ने घटना का विभिन बिंदुओं से मुआयना किया और कहा वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर जल्द ही सभी अपराधी पकड़े जाएंगे कोई बचेगा नही।