बारात का नाच बना खूनी खेल। शादी की खुशी मातम में बदली।बारात में झूमने की बजाय गूंजीं चीखें! 15 साल के विक्की ने जब शराब और हुड़दंग का विरोध किया…उस मासूम को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। 9 लोगों पर FIR, परिजनों ने थाने के बाहर किया प्रदर्शन। रोहतास में नाच के दौरान हंगामे का विरोध करना पड़ा लड़की के भाई को महंगा। पीट-पीटकर हत्या। पढ़िए पूरी खबर
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
नाच में हुड़दंग और देसी शराब
रोहतास जिले के जिगना गांव (थाना- दिनारा) में एक शादी समारोह के दौरान नाच में हुड़दंग और देसी शराब बेचने के विरोध पर एक 15 वर्षीय किशोर विक्की राज की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है।
शादी में नाच के दौरान हुआ विवाद, विरोध करने पर हमला
बुधवार रात संजय चौधरी की बेटी की शादी थी, जिसमें नाच-गाना का कार्यक्रम चल रहा था। रात लगभग तीन बजे कुछ ग्रामीण स्टेज पर चढ़कर हंगामा करने लगे और देसी शराब बेचे जाने की शिकायत भी सामने आई।
विक्की राजा, जो लड़की का भाई था, ने जब इसका विरोध किया तो गांव के ही कुछ लोगों ने उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इलाज के रास्ते में ही मौत, दिनारा थाना पर दो घंटे हंगामा
परिजन घायल विक्की को तुरंत दिनारा पीएचसी ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आक्रोशित परिजनों ने दिनारा थाना के सामने शव रखकर दो घंटे तक हंगामा किया। पुलिस के समझाने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
पुलिस ने 9 लोगों पर नामजद FIR दर्ज की
दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि यह आपसी विवाद नाच के दौरान हुआ।विक्की के सिर में गंभीर चोटें आईं। संजय चौधरी के बयान पर 9 नामजद लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।