पटना। बिहार में रोहतास जिला के अगरेर थाना क्षेत्र के आकाशी गांव में खेलने के दौरान गुम हुए एक बच्चा का बोरे में शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए।
[the_ad id=”84379″]
बच्चा का शव पड़ोसी के घर के पास खेत से मिलने की बाद पीड़ित परिवार के पक्ष के लोग हत्या किए जाने के आरोप लगा कर मारपीट करने लगे। मारपीट की घटना के दौरान एक महिला की मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर
[the_ad id=”84379″]
पूरे गांव में फैली सनसनी
[the_ad id=”84379″]
आकाशी गांव निवासी जग्गु सिंह का तीन वर्षीय बेटा शिवम रविवार की शाम से ही लापता था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी।
[the_ad id=”84379″]
फिर शुरू हुआ डायन-डायन का खेल
गायब हुए बच्चा का शव रात में लगभग 9:30 बजे मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, अगरेर थाना क्षेत्र के अकाशी में जगु सिंह के 3 वर्षीय पुत्र शिवम् दरवाजे पर खेल रहा था तभी पड़ोसी दशरथ सिंह की पत्नी चिंता देवी ने मासूम शिवम् को अपने घर ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी।
[the_ad id=”84379″]
शव बोरा में बंद कर घर में ही रखे रखा
शव बोरा में बंद कर घर में ही रखे रखा। इस दौरान ग्रामीणों ने आसपास के घरों में खोजबीन शुरुआत कि लेकिन दशरथ सिंह के घर के लोगों ने अपने दरवाजे को बंद कर ग्रामीणों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी के दरवाजे तोड़कर कर में प्रवेश करने लगे, इसी बीच महिला ने मासूम शिवम के शव को बोरे में बंद कर छत से फेंक दिया।
[the_ad id=”84379″]
महिला के घर वाले गांव छोड़कर फरार
इसके बाद आक्रोशित लोगों ने घर को आग के हवाले करते हुए आरोपी महिला चिंता देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है इस दौरान मृतका महिला के घरवाले ने गांव छोड़कर भीड़ तथा अंधेरा का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए।
[the_ad id=”84379″]
फिर लाश के साथ करना पड़ा ये काम
वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर मासूम के परिजन को सौंप दिया है। वहीं महिला के परिजन उपलब्ध नहीं होने से शव को शीत गृह में रखा गया है।
[the_ad id=”84379″]
और देखते ही देखते उग्र होने लगे लोग
शव मिलने के बाद उग्र हुए लोग पड़ोसी दशरथ सिंह की 55 वर्षीय पत्नी चिंता देवी पर डायन का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे।
[the_ad id=”84379″]
और फिर ऑन द स्पॉट गिरी लाश
जिसके कारण महिला की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही अगरेर थाना की पुलिस व एसडीपीओ दिलीप कुमार मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया।
[the_ad id=”84379″]
एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया
[the_ad id=”84379″]
घटना को देखते हुए गांव में पुलिस बल के माध्यम से चौकसी बरती जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले को लेकर अभी पीड़ित पक्षों का बयान लिया जा रहा है। इसके बाद दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की जाएंगी।
[the_ad id=”84379″]







