बिहार में नशाखुरान गिरोह अर्से से सक्रिय है। लेकिन, बिहार में ऐसा पहला मौका है जब पुलिसवालों को नशाखुरानी गिरोह वाले अपराधियों से पाला पड़ा हो। मामला रोहतास से जुड़ा है जहां बालू माफियाओं ने पुलिस की जमकर किरकिरी करते हुए थाने के अंदर से ओवरलोड बालू ट्रक ले उड़े।
वाक्या याद आता है दरभंगा का। दरभंगा के लहेरियासराय थाने में भी ऐसा ही हुआ था कि थाने में शराब के साथ जब्त पिकअप अपराधियों ने पुलिस को यह झांसा देकर उड़ा लिए थे। यह कहककर कि अमूक जगह पर शराब का कार्टन पड़ा है पुलिस वाले जैसे ही थाने से निकले पिकअप साफ कर दिया। मगर यहां तो पूरा का पूरा ओवरलोडेड ट्रक ही उड़ाने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार,रोहतास के बिक्रमगंज स्थित बिस्कोमान के परिसर से चौकीदारों को नशीला पदार्थ खिलाकर ओवरलोड बालू लदे दो ट्रकों (Over loaded truck) को लेकर अपराधी फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ अपराधी यह कहकर परिसर में प्रवेश किए कि उनके घर में पुत्र का जन्म हुआ है और उसी की खुशी में सभी के लिए मिठाई लेकर आए हैं।
झांसे में आकर चौकीदारो ने भी मिठाई खाई। मिठाई खाते ही ट्रकों की रखवाली कर रहे पांच गार्ड बेहोश हो गए। बेहोशी का फायदा उठाकर परिसर से जब्त दो बालू लदे ट्रकों को लेकर अपराधी फरार हो गयाञ
बाद में चौकीदारों को जब होश आया और उनकी नींद टूटी तो परिसर से दोनों ट्रक गायब मिले। मुख्य द्वार का ताला भी खुला था। यह दोनों बालू लदे दो ओवरलोडेड ट्रकों को बिक्रमगंज के सीओ ने प्त कर बिक्रमगंज पुलिस को सौंपा था। पुलिस अब माथा पीट रही है। तहकीकात जारी है।