back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

पुलिस वर्दी पर लगा मर्डर करने का दाग…बेटे ने कहा-मेरे पिता को पहले पुलिस ने छत से नीचे फेंका फिर थाने में लेजाकर जमकर पीटा…डीलर की हत्या के खिलाफ बवाल

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मोतिहारी से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव मे एक राशन डीलर केदार सिंह की मौत हो गई है। इसका आरोप किसी अपराधी पर नही बल्कि पुलिस पर ही लगाया जा रहा है। राशन डीलर को उसी के दो मंजिला घर की छत से पुलिस ने नीचे फेंक दिया और घसीटते हुए थाने ले गई। बाद में हालत खराब होने के कारण डीलर की मौत हो गई। केदार के बेटे ने मामले में सीधे-सीधे थाने के पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, थाने में पिटाई से हुई हत्या के बाद लोगों का गुस्सा सड़क पर उतर गया है और प्रदर्शन शुरू हो गया है।

बताया गया कि पिपरा थाना कल देर रात कुंवरपुर के एक डीलर केदार सिंह को गिरफ्तार करने गयी थी। आरोप है कि डीलर को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस उसे बेरहमी से पीटने लगी लाख गुहार लगाने के बाद भी पुलिस नही मानी और आखिरकार डीलर जो अपने दो मंजिले मकान पर सोया था को उठाकर नीचे फेंक दिया और फिर उसे लाठी से पीटते और घसीटते हुए गाड़ी में लाद लिया और बाद में उसकी हालत नाजुक होते देख मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया जहां केदार सिंह की मौत हो गई।

केदार के बेटे ने इस मामले पर थाने के पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पहले पुलिस ने उन्हे छत से नीचे फेंका फिर उनका इलाज कराने के बजाए उन्हे थाने में रखकर उनकी पिटाई की गई। इस कारण उनकी मौत हो गई। वही इस घटना के विरूद्ध खिलाफ लोगों मे काफी गुस्सा है,लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, पुलिस पिपरा थाना क्षेत्र मे कल देर रात कुंवरपुर के एक डीलर केदार सिंह को गिरफ्तार करने गयी थी। आरोप है कि डीलर को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस उसे बेरहमी से पीटने लगी लाख गुहार लगाने के बाद भी पुलिस नही मानी और आखिरकार डीलर जो अपने दो मंजिले मकान पर सोया था को उठाकर नीचे फेंक दिया और फिर उसे लाठी से पीटते और घसीटते हुए गाड़ी में लाद लिया और बाद में उसकी हालत नाजुक होते देख मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया जहां केदार सिंह की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार डीलर केदार सिंह पर कोई पुराना केस चल रहा था, जिसमें पुलिस कार्रवाई करने पहुंची थी। वहीं परिजनों के मुताबिक जिस केस में पुलिस डीलर को गिरफ्तार करने गई थी उस केस में पहले ही डीलर को बेल मिल चुका था।परिजनों के मुताबिक पुलिस केस को रफा दफा करने में जुटी है। वहीं डीलर पुत्र ने एसपी ,डीआईजी सहित मानवाधिकार आयोग को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।वही दूसरी ओर पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।

जरूर पढ़ें

बाइक चोरों का आतंक! सुबह पूजा और शाम सब्ज़ी – दोनों वक्त चोर सक्रिय! गौतमाश्रम और ब्रह्मपुर से 2 बाइकें 1 ही दिन गायब

जाले और कमतौल समेत आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाएं एक गंभीर चिंता...

रजा चौक पर क्यों भड़की भीड़? आपत्तिजनक तख्तियां, पिटाई-कार्रवाई का क्या है सच? पढ़िए भरवाड़ा में बवाल!

स्वतंत्रता दिवस पर दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा में बवाल! रजा चौक पर...

Darbhanga में किशोर का अपहरण! कार से उठाया,मांगी 30 लाख फिरौती… मोबाइल ऑन-ऑफ, मगर ये सोनकी पुलिस है…

दरभंगा में 30 लाख के लिए 16 वर्षीय किशोर का अपहरण! पुलिस ने सकुशल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें